उदयपुर। उदयपुर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए यहां के युवाओं का योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। युवाओं के कई ऐसे ग्रुप बने हुए हैं जो शहर के विकास को लेकर न केवल चिन्तित रहते हैं, बल्कि उसके लिए काम भी करते हैं। ओल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी भी शहर विकास के लिए कई काम कर रही है। महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती के उपलक्ष्य में ओल्ड सिटी वेलफेयर कमेटी ने बिगुल बजा दिया है। रविवार को टीम सदस्य अक्षय सिंह राव, प्रदीप सेन, कैलाश सोनी, दिनेश श्रीमाली, संदीप सोनी, रथ समिति अध्यक्ष राजेंद्र श्रीमाली, ओम गंगवाल, सेन युवा क्रांति संस्थापक अध्यक्ष ओम सेन, हेमंत सोनी सरकार, नागेंद्र सेन, प्रमोद सेन, एवं बाल ग्रुप के मिहिर सिंह राव, हार्दिक सेन, गर्विता श्रीमाली एवं शंकुल सेन ने गुलाब बाग स्थित बच्चों की रेलगाडी स्टेशन के पास वाली बावड़ी की सफाई कर प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के शौर्य एवम बलिदान को याद किया तथा उदयपुर शहर के लोगों को स्वच्छता के प्रति साफ सफाई का सन्देश दिया।