उदयपुर। खटीक समाज राष्ट्रीयसंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागडी ने महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर प्रदेश व देश वासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीरशिरोमणि महाराणा प्रताप के व्यक्तिव एवम कृतित्व में सदेव सहकार भाव अग्रणी रहा है। उन्होंने जाति और वर्ग को बराबर का अधिकार और सम्मान दिया। युद्ध में हरावल दस्ता, संघर्ष में सर्व जाति सम्मान के साथ महायोद्धा जंगल से किले तक, युद्ध स्थल से राजमहल तक हर क्षेत्र में प्रबंधन, विकास एवं प्रगति के लिए 36 कोम के साथ पथ प्रणेता के महानायक प्रताप सदैव सहकार भाव से अग्रसर रहे हैं। बागडी ने कहा कि संप्रभुता और न्याय के रक्षक मेवाड़ के महान योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर उनकी मुगल साम्राज्य के विरुद्ध अटूट वीरता, संघर्षशीलता और साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ किये गए प्रतिरोध को याद किया जाना चाहिए। हमारे राष्ट्र के जन-जन में स्वाधीनता की भावना को मूर्त रूप देने में अटूट वीरता के प्रतीक महाराणा प्रताप की विरासत स्वरूप हमें रणनीतिक प्रतिभा और वीरतापूर्ण देशभक्ति प्राप्त हुई है। अंग्रेजों से हम स्वाधीन हुए हैं तो उसका एक मुख्य कारण हमारे रक्त में इस भावना का होना भी है। उन्होंने मेवाड की जनता से आग्रह किया कि सरकार पटेल की तरह ही महाराणा प्रताप की एक विशाल प्रतिमा भी स्थापित होनी चाहिए जो पूरे विश्व का ध्यान मेवाड की ओर आकृष्ट करें।
Related Stories
September 12, 2024