उदयपुर। निःशुल्क भोजन वितरण सेवा संस्थान की ओर से प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 484 वंे जन्मदिवस’ के अवसर पर शहर मे ंनिाकली गई शोभा यात्रा’ के स्वागत में मोती चोहटा, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल के गेट पर 501 लीटर शीतल मिल्करोज का वितरण किया गया।
संस्थान के जिला अध्यक्ष राजकुमार सचदेव व महासचिव महावीर नागदा ने बताया कि संस्थान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप से प्रेरणा और उनके उद्देश्यों को याद रखते हुए संस्थान आज तक निरंतर 5 वर्षों से अनवरत रूप से जनहित में भिन्न-भिन्न सेवा करती आ रही है। इसके पीछे राणा प्रताप के आदर्श का ही योगदान है।
उन्होंने कहा कि हम सदैव राणा प्रताप के वीरता,साहस, धर्म पारायण, निष्ठा से जनहित में निःस्वार्थ कार्य करने की प्रेरणा को याद रखते हुए संस्थान के कर्मठ कार सेवा साथियों ने बड़े जोश उत्साह के साथ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जन्मोत्सव को मनाया।
सस्थान के जिला सचिव एडवोकेट अशोक कुमार पालीवाल ने बताया कि शोभायात्रा के स्वागत , सम्मान में शीतल मिल्क रोज सेवा समापन के पश्चात ही एम.बी. चिकित्सालय के मुख्य गार्डन में संस्थान द्वारा निःशुल्क भोजन वितरण सेवा कार्यक्रम किया। इन दोनों सेवा कार्यक्रम के समय संस्थान के बृजमोहन वशिष्ठ, गरिमा नागदा , विनीत तलेसरा , हरिओम सेन , गोपाल वर्मा , शारदा शर्मा , शांता शर्मा , शानू सालवी , दिनेश अरोड़ा , रेशम भट्ट , ओंकार लाल लोहार , बेबी बेन , गोविंद शर्मा , घनश्याम माली , राजेंद्र आमेटा , योगेश कुमावत , मदन लाल चुंडावत हेमंत कसेरा , हेमंत दसोड़ा, मोनिका माली , अनिल भावसार, और हितेश भाटिया कार सेवा साथी उपस्थित थे।
Related Stories
September 12, 2024