उदयपुर की प्रतिभाओं को अपने शहर में ही निखरने का मिलेगा मौक़ा – मुकेश माधवानी
उदयपुर शहर में फिल्मसिटी की घोषणा और स्थापना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को राजस्थान लाइन प्रोड्यूसर एवं फिल्मसिटी संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुकेश माधवानी ने पत्र लिखा और कहा कि हम पिछले 10 वर्षो से उदयपुर शहर में फिल्मसिटी की स्थापना को लेकर संघर्षरत है। इसी के तहत आपसे निवेदन है कि हमारी मांग को सक्रिय समर्थन दे, ताकि उदयपुर शहर में फिल्मसिटी की घोषणा और स्थापना हो सके।
माधवानी ने कहा कि उदयपुर शहर दुनिया के चुनिंदा खूबसूरत शहरों में शुमार है। यहां की खूबसूरती के पर्यटक ही कायल नहीं है बल्कि फ़िल्म उद्योग से जुड़े लोगों को भी यह शहर बेहद आकर्षित करता है। इसी के चलते यहां अमूमन हर रोज़ किसी ना किसी फ़िल्म, सीरियल, वेब सीरीज की शूटिंग भी चलती रहती है। उदयपुर कई मायनो में फ़िल्म सिटी हेतु एक उपयुक्त स्थान है जहां हर प्रकार के संसाधन आसानी से उपलब्ध हो सकते है। साथ ही इसकी स्थापना से आदिवासी बाहुल्य दक्षिण राजस्थान में करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल सकेगा। इसके साथ ही फ़िल्म सिटी की स्थापना से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होने के साथ ही प्रोडक्टिविटी पर भी सकारात्मक असर पड़ेगा तथा इसका सीधा प्रभाव अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा। उदयपुर शहर और संभाग की प्रतिभाओं को अपने शहर में ही निखारने का मौक़ा मिलेगा उसके लिए उन्हें मुंबई या हैदरबाद नहीं जाना पड़ेगा साथ ही फिल्म सिटी बनती है तो जो इस क्षेत्र में अपनी रुचि रखते है तो उन्हें प्रशिक्षण भी यही मिल सकेगा ।
राजस्थान सरकार जल्द ही राज्य का बजट पेश करने जा रही हैं। समस्त उदयपुर वासियों की ओर से मैं आप से निवेदन करता हूँ की आगामी आम बजट में आप उदयपुर में फ़िल्म सिटी की घोषणा करने का कष्ट करें। साथ ही फ़िल्म सिटी की स्थापना के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने का कष्ट करें। उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना होने पर विकास की अपार संभावनाएं हैं। उदाहरण के लिए निर्देशक प्रोजेक्ट के अनुसार सेट कम लागत में तैयार कर पाएंगे और बची हुए भूमि पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बाजार, स्कूल, कॉलेज, महल, अस्पताल, पूजा स्थल, झील एवं किसी गाँव के सेट का निर्माण कर फिल्मो की शूटिंग कर सकेंगे। वर्तमान में शूटिंग के लिए आवश्यक कैमरा, लाइट्स, जिमिजिप आदि विभागों के उपकरण आसानी से कम कीमत पर उपलब्ध हो पाएंगे एवं उदयपुर में रिकॉर्डिंग, एडिटिंग स्टूडियो व अन्य तकनीकी सुविधाए स्थापित भी हो जाएगी।
फिल्म सिटी हेतु उदयपुर जिले में भूमि उपलब्ध है। सरकार की इस पहल से जहाँ विभिन्न स्त्रोतों से सालाना लगभग 500 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हो सकेगा, वही राजस्थान के दक्षिणी क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं के दरवाजे खुलेंगे। जिसके तहत करीब एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा, पर्यटन बढ़ेगा। राज्य की प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा। राजस्थान में फिल्मसिटी की स्थापना एक एतिहासिक कदम होगा। उदयपुर में फिल्मसिटी के निर्माण को लेकर अपेक्षित सारी संभावनाएं है, अंतराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा है एवं रेल व बस की सुविधाए उपलब्ध है। ऐसे में पर्यटन सिटी के साथ-साथ उदयपुर शहर की पहचान फिल्मसिटी के रूप में बन सकती है। ठीक वैसे, जैसे की मुंबई व हैदराबाद की है।
फिल्म सिटी की घोषणा हो तो ये होंगे फायदे
-फिल्मसिटी में फिल्म एवं एंटरटेनमेंट अकादमी की स्थापना के साथ-साथ सम्पादन बूथ / सेट-अप, इण्डोर स्टूडियो, २-३ ओपन बड़े स्टूडियो, साउंड रिकॉर्डिंग स्टूडियो, एनीमेशन स्टूडियो, मेक-अप स्टूडियो ग्राफ़िक्स स्टूडियो, एच.आर. – वी.आर. स्टूडियो, डिजिटल इंटरफ़ेस स्टूडियो, आदि की एक ही जगह स्थापना हो सकेगी।
-उदयपुर शहर में फिल्मसिटी की स्थापना से उदयपुर शहर की खूबसूरती व खूबसूरत झीलों तथा फिल्मसिटी के तरह – तरह के झरने व गुदगुदाने वाले हरे-भरे गार्डन पर्यटकों की मौज मस्ती को दोगुना कर देंगे।
-फिल्मसिटी में एडवेंचर पार्क, चिल्ड्रन पार्क, थीमेटिक पार्क, जानवरों एवं पक्षियों के बाड़े, फूलों की नर्सरी एवं तितलियों के पार्क बच्चो एवं पर्यटकों के दिल जीत लेंगे
-फिल्मसिटी में एक एंटरटेनमेंट जोन जो खासतौर पर बच्चों की लिए बनाया जाएगा। जिनमें विशेषकर स्केटिंग, रेन डांस तथा छोटे बच्चों के लिए झूले, राइड्स अन्य कई तरह के आकर्षण बच्चों ही नही बड़ों का भी दिल जीत लेंगे।
-फिल्मसिटी में बच्चों व बड़ों के लिए अन्य आकर्षण के साथ- साथ रियल स्टंट का भी इंतजाम होगा, जिसे थिएटर में प्रशिक्षित स्टंट आर्टिस्ट्स द्वारा बहुत ही रोमांचक कार्यक्रमों द्वारा हर दिन प्रस्तुत किया जाएगा। बम के धमाके व गोलियों की आवाज के बीच एक ऐसा माहौल बनाया जाता है जो दर्शकों के दिल की धड़कनों को बढ़ाने के साथ – साथ दर्शकों को गुदगुदाता भी है।
-फिल्मसिटी में 7 व 5 स्टार वाली आरामदायक व शानदार होटल्स होगी, जिनमें सर्वश्रेष्ट सुविधाए उपलब्ध होगी। 24 घंटे रेस्टोरेंट की सुविधाए भी उपलब्ध रहेगी, जिसमें यहाँ आने वाले पर्यटकों की ठहराव उदयपुर शहर के 2–3 दिन अधिक रहेगा।
-फिल्मसिटी में ओपन थिएटर, बड़े थिएटर, मैरिज हॉल, मैरिज ओपन एयर स्पेस, कॉन्सर्ट स्पेस होगा जिसका उपयोग शूटिंग के साथ-साथ मैरिज हायरिंग के लिए भी किया जा सकेगा।
-फिल्मसिटी की स्थापना उदयपुर शहर के होने वाली शाही शादियों के लिए एक वरदान साबित होगी, क्योंकि फिल्मसिटी के स्वपनलोक में विवाह से जुड़े समस्त कार्यक्रम, पार्टी व हर एक रस्म अदाएगी अपनी सुन्दरता के चरम पर होगी।
-फिल्मसिटी में स्थित होटल में हाई लेवल मीट्स, कॉर्पोरेट मीटिंग्स, वर्कशॉप आसानी से हो सकेगी जिसमे प्रेजेंटेशन, टेलीकांफेरेसिंग, व बिज़नेस सेंटर के साथ मौज मस्ती के अनुभवों को समेटा जा सकेगा।
-उदयपुर शहर पर्यटकों के साथ – साथ राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय राजनेताओं की पसंदीदा जगह है। अतः फिल्मसिटी की स्थापना होने पर राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय नेताओं के मीटिंग के लिए एवं ठहरने के लिए एक उपर्युक्त जगह होगी।
-फिल्मसिटी की स्थापना होने पर उदयपुर शहर में चुनावी सभाओं, बड़ी रेलियों एवं बड़े धार्मिक आयोजनों के लिए आसानी से जगह उपलब्ध होने पर बड़े आयोजन हो सकेंगे।
-फिल्मसिटी की स्थापना से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय वी.आई.पी. नेताओ के अलग से हवाई पट्टी बनवाई जा सकेगी ।