उदयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आओ पेड लगाए, स्वच्छ उदयपुर बनाए अभियान के तहत रविवार को सत्संग सहयोग समिति की ओर से राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन, ठोकर चौराहा पर एक हजार एक पोधारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राणा प्रताप नगर रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक आर एस मीणा थे जबकि राणा प्रताप नगर रेलवे थाना के भेरुलाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।
सत्संग सहयोग समिति के अध्यक्ष अभिषेक पालीवाल ने बताया कि समिति की ओर से राणा प्रताप नगर क्षेत्र में पौधरोपण का अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि यहां की खूबसूरती और निखर सके। यहां 1001 पौधरोपण किया जाएगा। इस मौके पर समिति के संरक्षक कृष्ण चंद्र पुरोहित, अशोक जी चौबीसा, कोषाध्यक्ष रंजना पालीवाल, पुरुषोत्तम सालवी, पिंकी सालवी, सुरेश पालीवाल, विनोद पारीक, यशवंत पालीवाल, अरविंद पाठक, विनोद त्रिपाठी आदि कई पर्यावरण प्रेमी भी उपस्थित थे।
Related Stories
September 12, 2024