खिलाड़ियों ने लडाये कराटे के दांवपेच
उदयपुर। केडीए राजस्थान कराटे एसोसिएशन की ओर से 22 वीं तेनशिनकन नेशनल कराटे चेम्पियनशीप आज न्यू नवरतन कॉम्पलेक्स स्थित चावत स्पोर्ट्स एकेडमी में परिसर में प्रारम्भ हुई। सवेरे से ही 5 साल से लेकर बड़ों तक ने कराटे में अपने दंावपेज चलाते हुए अपनी-अपनी जीत दर्ज की। रविवार को फाईनल मुकाबले खेले जायेंगे।
नेशनल कराटे एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेंसई हसरत खान ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रोटरी क्लब वसुधा की सचिव गरिमा,विशिष्ठ अतिथि किरण,डॉ. विनीतासिंह,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता जोशी,गज़ाला खान,चंाद चावत,भारतीय मजदूर संघ के उप मंत्री विजयसिंह बाघेला बतौर अतिथि मौजूद थे।
इस अवसर पर कविता जोशी ने कहा कि यह उदयपुर के लिये गौरव की बात है कि उदयपुर में पहली बार कराटे प्रतियोगिता की नेशनल चेम्पियनशीप हो रही है। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे यहां से कुछ न कुछ सीख कर अवश्य जायें,ताकि वो आपकी जिन्दगी मे ंकाम आ सकें।
रेाटरी क्लब वसुधा की गरिमा ने कहा कि एक्टिव बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेते हुए देखना एक सुखद अनुभूति का अहसास होता है। इस अवसर पर क्लब की ओर से प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी कोच सेसंई मनोज प्रसाद,विजय सोलंकी,हामिद फारूखी,सुनील श्रीवास्तव,खेदू,मींरा थापा,कृष्णनेन्दु, सुरेश,मोहन,मेदुती हेमन्त,प्रदीप व राजेश को उपरना ओढ़़ाकर सम्मानित किया।
सेंसई डॉ.विक्रम सहगल ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 राज्यों के 375 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस दौरान सेंसई हजरत खान सेंसई मुकेश कुमार सुखवाल,मांगीलाल सालवी, अर्नव सहगल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।