उदयपुर, 07, 06, 2024: पारस हेल्थ उदयपुर ने हाल ही में शिकागो, इलिनोइस में आयोजित अमेरिकन सोसायटी ऑफ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी (ASCO) की वार्षिक बैठक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मई 31 से जून 4 तक चली इस बैठक में 40,000 से अधिक डॉक्टरों ने कैंसर अनुसंधान और उपचार पर चर्चा की। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए अत्याधुनिक कैंसर उपचारों, लेटेस्ट टेक्नॉलिजी और मरीजों के लिए व्यक्तिगत रूप से बनाए गए इलाज को लेकर चर्चा की।
पारस हेल्थ उदयपुर के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. मनोज महाजन ने ASCO जैसे सम्मेलनों में भाग लेने के महत्व पर बल दिया ताकि कैंसर की देखभाल के बदलते परिदृश्य से अवगत रहा जा सके। उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों में नई दवाओं, इलाज के नतीजों और हर तरह के कैंसर के इलाज के बेहतरीन तरीकों के बारे में ढेर सारी जानकारी मिलती है। उन्होंने आगे कहा, “भारत में कैंसर एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता बना हुआ है, खासकर राजस्थान इससे काफी प्रभावित है। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (एनसीआरपी) के अनुसार, राजस्थान में तम्बाकू से संबंधित कैंसरों में एक चिंताजनक प्रवृत्ति देखी गई है, जिसमें सिर और गर्दन के कैंसर 2020 में पंजीकृत सभी नए मामलों में लगभग 29% हैं। यह वैश्विक मंचों से चिकित्सा ज्ञान के आदान-प्रदान से हम कैसे लैस हो सकते हैं, इस बात का महत्व रेखांकित करता है, जिससे जल्दी पता लगाने और उन्नत उपचार विकल्पों तक पहुंच प्राप्त करना संभव है।”
ये नई जानकारियां पारस हेल्थ उदयपुर के कैंसर मरीजों के इलाज में काफी फायदेमंद साबित होंगी। इससे अस्पताल अपने मरीजों को इलाज के सबसे आधुनिक तरीके मुहैया करा पाएगा, जिससे उनके ठीक होने की संभावना बढ़ जाएगी। डॉ. महाजन ने कहा, “हम कैंसर से बचाव, जल्दी पहचान से लेकर आधुनिक इलाज तक, हर तरह की कैंसर देखभाल देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
सक्रिय रूप से लेटेस्ट टेक्नॉलिजी का इस्तेमाल करके, पारस हेल्थ उदयपुर व्यापक कैंसर देखभाल प्रदान करने में अग्रणी बना हुआ है। अस्पताल की प्रतिबद्धता उपचार ही नहीं बल्कि जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से रोकथाम और प्रारंभिक जांच को बढ़ावा देने में भी आगे है। उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों में कैंसर के बढ़ते बोझ से निपटने के लिए यह बहु-आयामी दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है।