रिहेबिलिटेशन की आधुनिक तकनीकों एवं सिरदर्द के कारणों व उसकें इलाज की नवीन विधाओं पर हुआ मंथन
उदयपुर,8 जून। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, उदयपुर के पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साइन्सेस की ओर से एक दिवसीय 11वीं उदयपुर कॉन्फ्रेंस ऑन स्ट्रोक एंड एक्स- 2024 का आयोजन किया गया।
पेसिफिक सेन्टर ऑफ न्यूरो साइन्सेस के डॉयरेक्टर एवं कॉन्फ्रेंस डायरेक्टर डॉ.अतुलाभ वाजपेयी ने बताया कि इस कॉन्फेंस में न्यूरो विशेषज्ञों में मुम्बई से वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ न्यूरों रिहेब्लिटेशन एवं इण्डियन स्ट्रोक ऐसोसियेशन के प्रिसिंडेन्ट डॉ.निर्मल सूर्या ने न्यूरो रिहैबिलिटेशन इन इंडिया के सन्दर्भ में रिहेबिलिटेशन की आधुनिक तकनीकों पर प्रकाश डाला, जोधपुर से आये डॉ.प्रवीण सुराणा ने आम जन में पायी जाने वाली आम समस्या सिरदर्द के कारणों व उसके नवीन उपचारों के बारे में बताया, दिल्ली से आये सीनियर न्यूरोइंटरवेंशन विशेषज्ञ डॉ. अरविंद नंदा ने एक्यूट स्ट्रोक के रोगियों में न्यूरोइंटरवेंशन की आधुनिक तकनीकों पर प्रकाश डाला।
पेसिफिक हॉस्पिटल के न्यूरोइंटरवेंशन विशेषज्ञ डॉ.अतुलाभ वाजपेयी ने न्यूरोइंटरवेंशन के संदर्भ में समकालीन न्यूरोथियोलॉजी पर अपने विचार व्यक्त करें, न्यूरोसर्जन डॉ.नरेन्द्र मल ने बैक एवं नैक पैन के अपने न्यूरोसर्जरी केस प्रेजेंट किए, साथ साथ न्यूरो रिहैबिलिटेशन विशेषज्ञों में डॉ.जिम्साद,डॉ.सुबिन सोलोमन,डॉ.कविता जैन, डॉ.पीयूष देवपुरा,डॉ.जफर खान,डॉ.सूरज एवं अन्य विशेषज्ञ अपने प्रेजेंटेशन देंगे। इस दौरान मस्तिष्क रोगियों में बोटॉक्स थैरेपी पर भी मंथन किया गया।
इस न्यूरो कॉन्फ्रेंस में उदयपुर संभाग के लगभग 200 से ज्यादा चिकित्सक,मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ व न्यूरो रिहैबिलिटेशन एक्सपर्ट्स हिस्सा लिया।
पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चैयरमैन राहुल अग्रवाल ने बताया कि इस कॉन्फेंस से सभी प्रकार के लकवा व न्यूरोलॉजी तकलीफों जैसे गर्दन दर्द, कमर दर्द, सिर दर्द के रोगियों को आगामी आने वाले समय मे आधुनिक रिहैबिलिटेशन सुविधा पेसिफिक में जल्द उपलब्ध कराएगे।
Related Stories
September 18, 2024