उदयपुर। इनरव्हील क्लब उदयपुर का वर्ष 2023-24 की अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा व सचिव अंजू गिरी का सत्र समापन समारोह आज सौ फीट रोड़ स्थित अशोका ग्रीन में आयोजित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि इनरव्हील डिस्ट्रिक्ट की पूर्व चेयरमैन चन्द्रप्रभा मोदी,विशिष्ठ अतिथि शीला तलेसरा व कविता बड़जात्या थी।
इस अवसर पर मोदी ने कहा कि डॉ. स्वीटी छाबड़ा के नेतृत्व में क्लब ने इस वर्ष जो कीर्तिमान हासिल किये,उन्हें आगामी वर्षो में तोड़़ना कुछ मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षो में इनरव्हील क्लब उदयपुर ने शहर में जरूरतमंदो की सेवा करने के मामलों मे इतिहास बनाया है। समारोह में वर्ष के दौरान क्लब को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले 25 सेवा सहयोगियों को सम्मानित किया गया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि क्लब ने इस वर्ष सभी सदस्याओं के सहयोग से बहुत कम समय में 6 विश्व रिकॉर्ड बनाये है जो अपने आप में क्लब के लिये एक कीर्तिमान है। क्लब सचिव अंजू गिरी ने वर्ष पर्यन्त क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी।
समारोह में आशा कुणावत द्वारा कूकींग पर लिखित पुस्तक एवं डॉ.स्वीटी छाबड़ा द्वारा प्रेगनेन्सी केयर पर लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया। क्लब की ओर से दर्शना सिंघवी ने डॉ.स्वीटी छाबड़ा व अंजू गिरी को उपरना ओढ़़ाकर एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर उनके द्वारा किये गये सेवा कार्याे को याद किया। अंत में डॉ. सीमा चंपावत ने आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निराली जैन ने किया।