पंचकर्म के प्रति बढ़ रहा है रोगियों का रुझान, अन्य राज्यों से भी आ रहे है रोगी
उदयपुर 3 जून पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में नि:शुल्क 31 वें पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ सोमवार को आयुर्वेद विभाग उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक उदयपुर संभाग डॉ दीनदयाल शर्मा उपनिदेशक डॉ राजीव भट्ट द्वारा भगवान धन्वन्तरि का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ ।
अतिरिक्त निदेशक उदयपुर संभाग डॉ दीनदयाल शर्मा ने बताया की आज के समय में आधुनिक जीवन शैली की वजह से सायटिका , घुटने व कमर के दर्द के मामले बढ़ रहे है । जिनका मुफीद इलाज आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से संभव है । उन्होंने कहा की आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से जड़ मूल से नष्ट होते है रोग
उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर डॉ राजीव भट्ट ने सिन्धी बाजार में निरंतर चल रहे पंचकर्म चिकित्सा शिविर की सराहना की एवं उन्होंने कहा की उदयपुर के सभी पंचकर्म सेंटरों को आदर्श औषधालय इकाई का अनुसरण करना चाहिए साथ ही योग दिवस हेतु अधिक से अधिक आमजन को जोड़ने का प्रयास करना चाहिए ।
प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया की जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, सायटिका, माइग्रेन, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एडी में दर्द, अनिद्रा, बालों की समस्या के उपचार के लिए कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म द्वारा रोगियों का पंचकर्म उपचार प्रारंभ किया गया है ।
चिकित्सा शिविर में डॉ शैलेन्द्र शर्मा, डॉ संजय सोनी, डॉ नितिन सेजु , कम्पाउण्डर कंचन कुमार डामोर,चंद्रेश परमार, कन्हैया लाल नागदा, हेमंत पालीवाल, नर्स इंदिरा डामोर,वंदना शक्तावत,अंजना बारोट,रुक्मणि गायरी, गरिमा मीणा,भगवती लाल लोधा, परिचारक गजेन्द्र आमेटा,निर्भय सिंह भाटी, लालुराम गमेती सेवायें दे रहे है ।