-राष्ट्रीय अध्यक्ष बागड़ी ने की घोषणा
उदयपुर, 28 मई। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से जरुरतमंद लोगों के लिए निशुल्क एंबुलेंस का शुभारंभ 5 जून को एक समारोह में किया जाएगा। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि आगामी 5 जून को दोपहर 12 बजे निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में निशुल्क एंबुलेंस का शुभारंभ किया जाएगा। इस एम्बुलेंस का संचालन श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से किया जाएगा। जो भी जरुरतमंद व्यक्ति आपातकालीन अवस्था में फोन करेेगा उसे तत्काल एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। श्री बागडी ने बताया कि संगठन समाजनों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए और भी कई पहल करने जा रहा है जिसकी घोषणा समारोह के दौरान की जाएगी। श्री बागडी ने बताया कि संगठन शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में अव्वल समाज के बच्चों के लिए भी विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की जाएगी। श्री बागडी ने समाजजनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।
Related Stories
September 12, 2024