आज ( 3 जून) उदयपुर की अनकहीं कहानियों को सुनाएंगे डाॅ. प्रदीप कुमावत
उदयपुर 02 जून। उदयपुर में साईकिल को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओं, पेड़ उगाओं जैसे संदेशों को लेकर दो दिवसीय विश्व साईकिल डे महोत्सव का आयोजन डाॅ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व मे पिछोला साईकिलिंग क्लब आफ आलोक स्कूल हिरण मगरी, फतेहसागर साईकिलिंग क्लब आफ आलोक स्कूल फतेहपुरा, चेटक साइकलिंग क्लब आफ आलोक स्कूल पंचवटी, आलोक संस्थान द्वारा देवाली छोर से रानी रोड, राजीव गाँधी पार्क तक साइकलिंग रैली का आयोजन किया गया।
साईकिल रैली को शिक्षाविद्, पर्यावरणविद्, साईक्लिस्ट डाॅ. प्रदीप कुमावत ने झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल और फतहसागर जुगलबंदी कार्यक्रम के अन्तर्गत डाॅ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में सभी साईकिल चलाकर देवाली छोर से रानी रोड़, राजीव गांधी पार्क, रोटरी बजाज भवन होते हुए पुनः देवाली छोर पहुँचे। साईकिल रैली से लोगों को संदेश दिया कि स्वच्छता बनाए रखे, पेड़ लगाये। पोल पर लोगों को जागरूक करने के लिये ष्लोगन लगाये गये जिसमें झील में कचला न फैंके, पर्यावरण सरंक्षण करने, पैदल चलने, साईकिल चलाने जैसे ष्लोगन थे। रास्ते मे पड़े कचरे को ईकठा कर स्वस्थता का संदेश दिया गया!
डाॅ. कुमावत ने लोगों को जानकारी देते हुये कहा कि केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी साइकिल सर्वाधिक महत्वपूर्ण दैनिक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधि है न सिर्फ वजन नियंत्रण करती है मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करती है। फेफड़ों के लिए यह सर्वोत्तम है। हृदयाघात और कैंसर जैसी बीमारियों से बचने के लिए तथा दिमागी संतुलन सजगता तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ साथ व्यक्ति की सामाजिकता के दायरे को भी बढ़ाती है।
डॉ कुमावत ने कहा कि साइकिल चलाते समय हेलमेट बहुत जरूरी है। हेलमेट पहनकर साईकिल चलानी चाहिये। ईयर फोन लगाकर कभी भी साइकिल नहीं चलाना चाहिए।
डाॅ. प्रदीप कुमावत के पास रोड बाइक से लेकर माउंटेन बाइक और और साइक्लोक्रॉस सभी प्रकार की साइकिल अपने कलेक्शन में है। इनके पास एक्स ट्रेल तथा रोड बाइक के साथ एक फोल्डिंग साइकिल भी है जैसे दिन में किसी कार्यक्रम में समारोह में यदि जाना हो जहां कार नहीं जा सकती हो वहां कार बाहर खड़ी कर शहर के अंदरूनी हिस्सों में फोल्डिंग बाइक से पहुंच जाते हैं।
इस अवसर पर डाॅ. कुमावत ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि वह नियमित साइकिल चलाएं।
इस अवसर पर मनोज कुमावत, शशांक टांक, निश्चय कुमावत, प्रतीक कुमावत, ध्रुव कुमावत, वीरेंद्र पालीवाल, जयपाल सिंह रावत, नवीन चौबिसा सहित आलोक इंटरैक्ट क्लब के सदस्य उपस्थित थे!
डाॅ. कुमावत ने बताया कि पहली बार आज (03 जून) ऐसा आयोजन होगा अनूठा नवाचार युक्त साईकिल पर बैठकर तकनीक के साथ सीधा प्रसारण जिसमें उदयपुर की अनकहीं कहानियों को उन्हीं स्थानों पर जाकर आमजन को सीधे प्रसारण के माध्यम से सुनाया जायेगा। यह अनूठा नवाचार का प्रयोग है।