उदयपुर। शिवसेना की ओर से आगामी 30 जून को रावजी का हाटा स्थित मीठाराम जी के मन्दिर से गणगौर घाट तक लड्डू गोपाल की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। जिसमें सर्व समाजजन भाग लेंगे। शिवसेना के राजस्थान उप प्रमुख रविराज सोनी ने बताया कि शिवसेना की ओर से लगातार 5 वीं बार लड्डू गोपाल की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। जो मीठाराम जी के मन्दिर से विभिन्न मार्ग से होते हुए गणगौर घाट पंहुचेगी। वहंा पर सर्वसमाज की ओर से यमुनाजी की महाआरती की जायेगी। इस आयोजन में वृन्दावन के सन्त भी भाग लेंगे।
शिवेसना के संभाग संयोजक नितिन दशोरा ने बताया कि शोभायात्रा में सभी दल एवं अलग-अलग संगठनों की झांकियां शामिल की जाएगी। शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर चलेंगे साथ ही घोड़े, बग्गी, ऊंट, बैंड, डीजे साउंड, नासिक डोल, तारों एवं अखाड़ा प्रदर्शन के साथ सैकड़ों भक्तजन शामिल होंगे। समारेाह मे ंनटखट कन्सर्ट का भी आयोजन होगा।
संभाग प्रभारी महेश जैन ने बताया कि गणगौर घाट पर नाव महोत्सव का अयेाजन किया जायेगा। जिसमें शिवसेना व आमजन की ओर से लाये जाने वाले लड्डू गोपाल को सुसज्जित लवाजमें सहित तैयार की गई नौका में पिछोला में विहार कराया जाएगा।
जगदीश प्रजापत ने बताया कि नौका विहार के पश्चात श्री श्री श्री 1008 लड्डू गोपाल जी महाराज की प्रार्थना स्तुति एवं महाआरती होगी। सभी गायक सामूहिक रूप से इसे प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम का प्रारंभ एवं समापन अद्भुत अलौकिक एवं अविस्मरणीय होगा। भक्तजन स्वयं द्वारा लाई गई सुसज्जित दीपक आरती चाल से आरती का सौभाग्य प्राप्त कर सकेंगे। हजारों हाथों में सुसज्जित आरती चाल कपूर धूप बत्ती लोबान की अलौकिक सुगंध से वातावरण सर्वांगिक आनंद की अनुभूति का अहसास कराएगा।
महिला मोर्चा की संभाग प्रभारी रानी भाटिया ने बताया कि इस अवसर पर भक्ति संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रभुलाल एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। इस अवसर पर राजकुमार ने बताया कि समारोह पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा जिसमें भक्तजन लड्डू गोपाल जी महाराज के लिए चूरमा, मक्खन, केसर दूध, खीर, पंचामृत, पान, खोपरा, सूखे मेवे, फल 56 प्रकार के भोग चढ़ाकर आशीर्वाद स्वरुप प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे। प्रेस वार्ता में गोपाल गर्ग, अशोक पालीवाल,महिमा चुघ,सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्न्य नागरिक मौजूद थे।
Related Stories
September 26, 2024
September 23, 2024