उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर की प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय परिसर में आयोजित किये गये तीन दिवसीय स्वास्थ्य जागरुकता शिविर का आज समापन हुआ।
इस शिविर में गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ऋषि कपूर, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ हरप्रीत सिंह, वरिष्ठ बाल चिकित्सक डॉ.संजय मांडोत व उनकी टीम ने बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य का महत्व बताते हुए एक व्यवस्थित दिनचर्या तथा आदर्श जीवन शैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ.संजय मांडोत ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि बाल्यकाल से ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें तथा उसकी समुचित देखभाल करें तो जीवन भर अनेक प्रकार के रोगों से दूर रहकर एक सफल व खुशहाल जीवन जीना संभव होता है। वर्तमान में बच्चों के समक्ष स्वास्थ्य संबंधी अनेक चुनौतियाँ है लेकिन एक अनुशासित जीवन शैली अपनाकर समस्याओं को दूर कर तन-मन को स्वस्थ् रख सकते है। इस शिविर में चिकित्सकों की टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की और उनकी समस्याओं का निवारण भी किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने मेडिकल टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया और कहा कि अच्छा स्वास्थ्य जीवन की सबसे बड़ी पूँजी है। तन-मन से स्वस्थ बालक ही सफलता की ऊँचाइयों को छू सकता है।
Related Stories
October 8, 2024
October 8, 2024