डॉ. प्रदीप कुमावत की पहल, साईकिल महोत्सव का हुआ पोस्टर विमोचन
उदयपुर 31 मई। उदयपुर में साईकिल को बढ़ावा देने, पर्यावरण संरक्षण, पानी बचाओं, पेड़ उगाओं जैसे संदेशो को लेकर दो दिवसीय विश्व साईकिल महोत्सव का आयोजन पिछोला साईकिलिंग क्लब, दूधतलाई साईकिलिंग क्लब, फतहसागर साईकिलिंग क्लब, आलोक संस्थान द्वारा डाॅ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में किया जायेगा!
02 जून को साईकिल और फतहसागर जुगलबंदी कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रातः 6.30 बजे देवाली छोर से, रानी रोड़, फतहसागर के किनारें पर साईकिल चलाकर रानी रोड़ पर पड़ी गंदगी को हटाने का कार्यक्रम किया जायेगा। लोगों को संदेश दिया जायेगा कि स्वच्छता बनाए रखे, पेड़ लगाये। पोल पर लोगों को जागरूक करने के लिये श्लोगन लगाये जाएंगे जिसमें झील में कचला न फैंके, पर्यावरण सरंक्षण करने, पैदल चलने, साईकिल चलाने जैसे ष्लोगन लगे होंगे।
डाॅ. कुमावत ने बताया कि पहली बार 03 जून को ऐसा आयोजन होने जा रहा है अनूठा नवाचार युक्त साईकिल पर बैठकर तकनीक के साथ सीधा प्रसारण जिसमें उदयपुर की अनकहीं कहानियों को उन्हीं स्थानों पर जाकर आमजन को सीधे प्रसारण के माध्यम से सुनाया जायेगा। यह अनूठा नवाचार का प्रयोग है।
इस अवसर पर साईकिल महोत्सव के पोस्टर का विमोचन आलोक संस्थान, सेक्टर-11 में डाॅ. प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर कमलेंद्र सिंह पवार, भूपेंद्र सिंह भाटी, शशांक टांक, प्रतीक कुमावत, सुरेश पालीवाल, जितेश कुमावत, गणेश ओढ़ सहित गण मान्य उपस्थित थे!
डाॅ. प्रदीप कुमावत ने बताया कि साईकिल चलाने से होने वाले फायदे के शहर में होर्डिंग भी लगाए जाएंगे तथा लोगों को साईकिल चलाने के लिये प्रेरित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वे स्वयं दस सालों से साईकिल चलाकर लोगों को जागरूक कर रहे है।