उदयपुर,31 मई। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के कान नाक गला रोग विभाग की ओर से राइनोप्लास्टी सर्जिकल वर्कशॉप उदयपुर चैप्टर 1 का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश के कई प्रसिद्ध सर्जनों एवं चिकित्सा विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यशाला के संयोजक सचिव डॉ.एस.एस कौशिक ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य राइनोप्लास्टी के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकियों और प्रथाओं पर चर्चा करना और उन्हें साझा करना था। एक अवसर पर विभिन्न सत्र आयोजित किए गए, जिनमें नाक की सर्जरियों के विभिन्न पहलुओं पर ग्रहण चर्चा करी गई।
कार्यशाला का उद्घाटन पीएमसीएच के चेयरमैन राहुल अग्रवाल, सी.ई.ओ शरद कोठारी,पीएमयू के प्रिसिडेन्ट डॉ.एम.एम.मंगल एवं आईएमए उदयपुर के प्रेसिडेंट डॉ.आनद गुप्ता ने किया।
कार्यशाला के पाठ्यक्रम निर्देशक ए.आर.एस.आई मुंबई के संस्थापक सदस्य डॉ.विकास कुलकर्णी ने विभिन्न सर्जरीयों का प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि डॉ. विकास देश के सुप्रसिद्ध राइनोप्लास्टी सर्जन है । इन्हे इस क्षेत्र में 20 सालों से भी ज्यादा का अनुभव है। इस कार्यशाला में युवा एवं अनुभवी सर्जनों के लिए उत्कृष्ट मंच प्रदान किया जिसमे सवाल जवाब सत्रों ने कार्यशाला को और भी ज्ञानवर्धक बना दिया।
पीएमसीएच के कान नाक गला रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ.रिचा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों,वक्ताओं और आयोजकों का धन्यवाद किया।
इस दौरान कार्यशाला के आयोजक सचिव डॉ.एस.एस कौशिक ने कहा कि “राइनोप्लास्टी केवल एक सर्जिकल प्रक्रिया नही है , बल्कि रोगियों के जीवन को बदलने और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होने कहा कि आने वाले वर्षो में इस तरह कि और कार्यशाला आयोजित की जाएगी ,जो चिकित्सा क्षेत्र में नवाचार और उत्कृष्टता को बढ़ावा देंगी। कार्यशाला के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।