श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
उदयपुर, 31 मई। सामाजिक संस्था श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कॉफ्रेंस का वार्षिक अधिवेशन कांकरोली स्थित कॉन्फेंस के प्रधान कार्यालय में शुक्रवार को कॉफ्रेंस अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कॉफ्रेंस के महामंत्री भूपेन्द्र चोरडिया ने बताया कि नमस्कार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से प्रारम्भ हुए अधिवेशन में विगत वर्ष के कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छारा ने सत्र 2023-24 के आय-व्यय का अंकेक्षिक ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसे सदन ने ध्वनी मत से पारित किया। अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा ने मेवाड़ से समागत सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए गतवर्ष में किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया तथा अंत में अपनी कार्य समिति भंग करने की घोषणा की। चुनाव अधिकारी महेन्द्र कोठारी ने चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए सदन को अवगत कराया कि नामाकंन भरने की अंतिम तिथि तक सम्पूर्ण मेवाड़ से अध्यक्ष पद के लिए केवल एक ही नामांकन प्राप्त हुआ जो राजकुमार फत्तावत पिता भंवरलाल फत्तावत उदयपुर का था। नामांकन वैद्य पाया गया। सत्र-2024-26 के लिए राजकुमार फत्तावत को अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन घोषणा के बाद चुनाव अधिकारी महेन्द्र कोठारी ने फत्तावत को आगामी दो वर्ष के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। फत्तावत ने दो वर्ष के मनोनयन पर सदन ने जो विश्वास व्यक्त किया है उसके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रारम्भ में श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन राजकुमार फत्तावत ने किया व शब्दों द्वारा स्वागत कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कोठारी द्वारा किया गया। आभार उपाध्यक्ष बलवंत रांका ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन महामंत्री भूपेन्द्र चोरडिया द्वारा किया गया।