– अभिनन्दन समारोह एवं स्वामीवात्सल्य के आयोजन
– आयोजन को लेकर ओसवाल सभा विकास मंच की बैठक सम्पन्न
उदयपुर, 30 मई। ओसवाल सभा विकास मंच के तत्वाधान में उदयपुर में निवासरत ओसवाल छोटे साजनान समाज का महाकुंभ 2 जून को समाज के ओसवाल भवन में आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें की समाज के 1 जून को भव्य नाकोडा भैरव भक्ति संध्या और 2 जून को वरिष्ठजन, तपस्वी, मेधावी छात्र एवं विशिष्ठ उपलब्धि प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान और सकल ओसवाल छोटे साजनान समाज का स्वामीवात्सल्य भी रखा गया हैं। इस सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन थोब की बाड़ी पर राखी गई। जिसमें की कार्यक्रम की तैयारियों से सम्बंधित विचार विमर्श कर कार्यक्रम का पोस्टर का विमोचन किया गया एवं विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। मंच के अध्यक्ष रवि प्रकाश देरासरिया व कार्यक्रम संयोजक संजय भंडारी ने सभी समाजजनों का स्वागत करते हुए बताया कि ओसवाल सभा विकास मंच पिछले लगभग 25 वर्षों से ओसवाल छोटे साजनान समाज के हितों के लिए कार्य कर रहा हैं और पहले भी कहीं बार ऐसे आयोजन कर चूका हैं। उन्होंने यह भी बताया की कार्यक्रम में उदयपुर में निवासरत सकल ओसवाल छोटे साजनान समाज के परिवारजनों के आमंत्रित करने के लिए मंच के कार्यकर्ताओं के द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल के साथ मनुहार पत्रिका का वितरण किया जा रहा हैं और सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में सक्रीय सहभागिता के साथ भाग लेने का विनम्र अनुरोध किया । मंच के महामंत्री अशोक दशरड़ा ने बताया की सकल ओसवाल छोटे साजनान समाज के इस महाकुंभ की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गयी हैं। उन्होंने यह भी बताया की मंच की भावना यह हैं की 2 जून को किसी भी ओसवाल छोटे साजनान परिवार के यहाँ चूल्हा नहीं जले। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु एक आयोजन समिति का भी गठन किया गया जिसमें की संजय भंडारी संयोजक एवं मनीष गलुण्डिया, चन्द्र सिंह मेहता, कुलदीप मेहता एवं सुधीर मेहता को सह-संयोजक नियुक्त किया गया। कार्यक्रम संयोजक संजय भंडारी ने बताया की महाकुंभ की पूर्व संध्या पर 1 जून को भव्य नाकोडा भैरव भक्ति संध्या का भी आयोजन रखा गया हैं जिसमें की पंकज भंडारी एन्ड पार्टी द्वारा भैरव दादा की भक्ति करायी जाएगी एवं 2 जून को अभिनन्दन समारोह व स्वामीवात्सल्य का आयोजन ओसवाल भवन, मुखर्जी चौक पर रखा गया हैं। उन्होंने यह भी बताया की कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए ओसवाल सभा में भूमि पूजन के साथ कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं एवं कार्यक्रम के दौरान 1 एवं 2 जून को पार्किंग व्यवस्था ओसवाल भवन के साथ ही पंचायती नोहरे में रखी गयी हैं। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के स्वागत एवं स्वामीवात्सल्य के समय भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी ओसवाल महिला मंच द्वारा ली गयी। बैठक में ओसवाल छोटे साजनान समाज के कई वरिष्ठ सदस्यों कार्यक्रम को सफल एवं भव्य बनाने हेतु अपने अमूल्य सुझावों से भी आयोजन समिति को अवगत करवाया। बैठक में निर्मल पोखरना, सतीश कच्छारा, दिनेश भंडारी, दिलीप नलवाया, पंकज हडपावत, प्रवीण मेहता, अरविन्द जारोली, अनिल मेहता, ललित कच्छारा, विनोद मेहता, प्रकाश नागोरी, राज कुमार मेहता, कैलाश जी मुर्डिया, हिम्मत सिंह मेहता, अशोक मेहता, संध्या दक, निशा बोहरा, सुनीता मारू एवं अन्य वरिष्ठ समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सह-सयोंजक सुधीर मेहता ने किया।