दवे ने रीट एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा में तैयारी करने और सफ़लता के टिप्स दिए
उदयपुर। विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान एवं प्रमुख आचार्य पदम कुमार शास्त्री और डॉ. भगवती शंकर व्यास के निर्देशन में निम्बार्क बी. एड. कॉलेज, उदयपुर में चल रहे ब्रह्म कर्म शिविर में बच्चों से लेकर वरिष्ठ विप्र बंधु तक ज्योतिष और कर्मकांड का ज्ञान ले रहे हैं। सभी अपने दैनिक विप्र कर्म की साधना में बड़े ही मनोयोग से अपने ज्ञान की पिपासा शांत कर इस पाश्चात्य दौड़ के युग में जीवन शैली में परिवर्तन को दृढ़ संकल्पित है।
गुरुवार को इस शिविर के बारहवें दिवस पर साधकों को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता विप्र फाउंडेशन उदयपुर 1-। के प्रदेश प्रभारी (शिक्षा, रोजगार एवं संस्कार ) एच.आर. दवे ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों के आप्त वाक्यों, श्रुति एवं स्मृति पर आधारित सनातन ज्ञान की प्रासंगिकता का आज अत्यधिक महत्व हैं। श्री दवे ने युवा पीढ़ी को इस संस्कार शिविर के साथ विप्र फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे विप्र लेक सिटी कॉलेज में बैंकिंग, फाइनेंस तथा बीमा में त्रि-वर्षीय बी-वॉक एवं एक वर्षीय डिजिटल मार्केटिंग व ई-कामर्स के बारे में जानकारी प्रदान की। इसके बाद दूसरे सत्र में निम्बार्क कॉलेज के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा विशेषज्ञ श्री दवे ने अपने मार्गदर्शन कार्यक्रम में रीट एवं शिक्षक भर्ती परीक्षा में तैयारी करने के और सफ़लता के टिप्स दिए। जिज्ञासु विद्यार्थियों को आरएएस, आरपीएस, आरटीएस, पुलिस इंस्पेक्टर, पटवारी, बीडीओ जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी की जानकारी के साथ-साथ जीवन में सफलता के साथ संतुष्टि का साहचर्य कैसे हो? करिअर कैसे बने? सफलता का रहस्य क्या है? राज्य एवं केंद्र सरकार की भर्ती (प्रतियोगी)परीक्षाओं में सफलता का वरण कैसे हो? आदि अनेक प्रश्नों के उत्तर एवं शंकाओं के समाधान भी किए।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री के. के. शर्मा थे जिन्होंने इस कार्यक्रम की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया एवं रविवार को होने वाले समापन दिवस पर आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
अंत में पंडित रमेश ने आभार व्यक्त किया।