श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की बैठक सम्पन्न
राष्ट्रीय अध्यक्ष बागड़ी व निमावत का किया स्वागत
उदयपुर, 28 मई। श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की समाज व गांव-जोड़ों यात्रा के तहत बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी के अध्यक्षता में नाहर मगरा में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत एवं प्रदेशाध्यक्ष पीसी चावला का ढ़ोल नंगाड़ों, मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि आगामी 5 जून 2024 को अशोकनगर विज्ञान भवन में श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की विशाल आमसभा का आयोजन होगा। जिसमें श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन के नेतृत्व में निशुल्क एंबुलेंस का उद्घाटन किया जाएगा। संस्थापक जय निम्मावत ने समाज जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संगठन शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में निस्वार्थ भावना से सेवा कर रहा है, अत: अधिक से अधिक संख्या में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी ने संबोधन में कहा कि डायग्नोस्टिक सेंटर सूरज पोल पर समाज जनों को रक्त संबंधी जांचों में 50 प्रतिशत की रिहायत दी जाएगी व ऐसे समाजजन जो पैसे की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं उनके लिए निशुल्क जांच करवाई जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष पीसी चावला ने बताया कि हमारा संगठन समाज को एक धागे में पिरोने का काम करेगा। साथ ही बताया कि समाजजनों को टांग खिंचाई के स्थान पर हाथ पकड़ कर ऊपर उठाने कार्य हमारा श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन कर रहा है। बैठक में आकाश बागड़ी, जय निमावत, पीसी चावला, नाहर मगरा के धनराज खटीक, अंबालाल खटीक, दिनेश खटीक सहित 150 माता-बहने एवं समाजजन उपस्थित थे।