उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा होटल राफेल में आयोजित की गई पाक्षिक बैठक में क्लब में शामिल किये गये नये सदस्यों को शपथ दिलायी गई।
क्लब अध्यक्ष रो. गिरीश मेहता ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित समारोह में निर्मल सिंघवी ने नये सदस्यों डॉ.अखिलेश शर्मा,एडवोकेट अंशुल गुप्ता, सुनील गांग व निर्मल कुमार पाण्डे को शपथ दिला क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें क्लब सदस्यों ने गीत एवं महिला सदस्याओं ने नृत्य से कार्यक्रम की शोभा बढ़़ा दी। सदस्याओं को गेम्स भी खेलाये गये। नये सदस्यों को पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलायी।
मेहता ने बताया कि नये सदस्यों की सदस्यता ग्रहण करने के बाद क्लब को उनके अनुभवों का लाभ मिलेगा और सेवा कार्यो में वृद्धि होगी। आगामी कार्यो की रूपरेखा तय की गई।
इस अवसर पर निर्मल सिंघवी ने कहा कि क्लब में नये सदस्यों का आना क्लब की प्रतिष्ठा को दर्शाता है। रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय अपने सदस्यों के माध्यम से ही वैश्विक स्तर पर जनहित की समस्याओं का समाधान करनें में सफल रहता है। समारोह में क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता, डॉ. प्रिया मेहता, सचिव एडवोकेट विवेक व्यास सहित 250 से अधिक सदस्य मौजूद थे।यह पहली बैठक रही कि इसमें इतनी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया। इस वर्ष कुल 25 नये सदस्यों ने शपथ ली जो एक रिकॉर्ड है।
Related Stories
September 12, 2024