उदयपुर : उदयपुर जिला संघ व 100 स्पोर्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले मेवाड़ प्रीमियर लीग T – 20 क्रिकेट प्रतियोगिता 14 जून से 23 जून 2024 तक शिकारबाड़ी क्रिकेट मैदान पर खेली जाएगी। दिन व रात में खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में उदयपुर रॉयल्स, भीलवाड़ा वॉरियर्स, चित्तौड़गढ़ चितास, राजसमंद रहिंद, बांसवाड़ा बुल्स व डूंगरपुर ड्रैगन्स की टीमें भाग लेंगी। टीमों के खिलाड़ियों हेतु चयन ट्रायल 30 व 31 मई को सांयकाल 4 बजे से रखी गई है। उदयपुर में निवासरत इच्छुक खिलाड़ी इस हेतु अपना रजिस्ट्रेशन ट्रायल के समय करा सकते है। खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड व निवास स्थान प्रमाणपत्र की ओरिजनल व फोटोकॉपी साथ लेकर आना अनिवार्य होगा।