उदयपुर। श्रीमती सरला सिंघवी चैरिटेबल सोसाइटी एवं सरल ब्लड सेंटर उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में केंद्रीय कारागृह में आज महिला कैदियों के लिये गर्मी के मौसम में ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिये वाटर कूलर प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीजे कुलदीप शर्मा,भाजपा के आपदा राहत प्रकोष्ठ के डॉ. जिनेन्द्र शास्त्री,सरल ब्लड बैकं के संयम सिंघवी,डॉ. ओ.पी.महात्मा,गौरव सिंघवी,जेल अधीक्षक राजपाल मौजूद थे।
सोसायटी के मानद सचिव श्याम एस.सिंघवी ने बताया कि केन्द्रीय कारागृह में बंद करीब 80 महिला कैदीं इस वाटर कूलर का उपयोग कर सकेगी। केंद्रीय कारागृह में आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में इस वाटर कूलर को जनसेवार्थ प्रारंभ किया गया। इस पुनीत कार्य हेतु जेल अधीक्षक राजपाल ने आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि जेल में महिला बंदियों को शीतल पेयजल उपलब्ध होगा।
संयम सिंघवी ने कहा कि जब जब जेल प्रशासन द्वारा संपर्क किया गया है हमारी संस्था शुद्ध पेय जल हेतु व क़ैदियों के कल्याण हेतु दायित्व निभाया है और भविष्य में भी हमारा यही प्रयास रहेगा।
Related Stories
September 12, 2024