उदयपुर। श्री दिगम्बर जैन महासभा द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र बनवानें हेतु सहायतार्थ शिविर का आयोजन हिरणमंगरी से. 11 स्थित आदिनाथ भवन किया गया। इस अवसर पर विधायक ताराचंद जैन एंव उप महापौर पारस सिंघवी मौजूद थे।
शिविर संयोजक आनन्द अखावत ने बताया कि जैन समाज के परिवारों ने अपने प्रमाणपत्र बनवानें के लिये आवेदन किये। राष्ट्रीय अध्यक्ष जमनालाल हपावत व प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र धनावत ने बताया कि जन आधार कार्ड, पैन कार्ड,मूल निवास प्रमाण पत्र एवं पासपोर्ट आदि बनवाने के लिये ऑनलाईन आवेदन करने में सहयोग किया गया। इस अवसर पर महिला मंच से डॉ. सीमा चंपावत,बबीता जैन, मंजू गदावत, सुमतिलाल दुदावत,मुकेश गोटी, भंवरलाल मुण्डलिया ने शिविर में सहयोग किया।
Related Stories
September 12, 2024