– सकुशल यात्रा से लोटे परिजनों को देखकर निकलेखुशी के आंसु
– ढोल व बैण्ड एवं महावीर के जयकारों से गूंजा सिटी स्टेशन
उदयपुर, 26 मई। सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की तीर्थायन 2024 स्पेशल ट्रेन के 1008 यात्री शनिवार देर रात को उदयपुर पहुंचे। यात्रियों ने शनिवार सुबह से ही अपनी होटल छोडक़र जैन मंदिरों से लेकर उज्जैन के प्रमुख स्थानों पर भ्रमण किया । दोपहर बाद स्पेशल ट्रेन उज्जैन से उदयपुर के लिए रवाना हुई। इस तीर्थ यात्रा का अंतिम तीर्थ स्थान उज्जैन था।
श्री महावीर युवा मंच संस्थान के मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि शनिवार सुबह-सुबह यात्रियों ने केसरियाजी, खाराकुआं श्रीपाल, मैना सुंदरी और अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर के दर्शन किए। इसके साथ ही भैरवगढ़ मणिभद्रवीर तथा विश्व का प्रथम 45 शिखर वाले कल्याण मंदिर नवग्रह तीर्थ के भी दर्शन किए। उसके बाद दोपहर को उज्जैन महाकाल से रवाना होकर देर रात्रि को उदयपुर पहुंचे जहां श्री महावीर युवा मंच संस्थान एवं सकल जैन समाज की ओर से भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के संघपति उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने सभी यात्रियों का आभार ज्ञापित किया एवं सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने भी सभी यात्रियों को मंगलकामनाएं प्रेषित की।
एक दूजे से मिले परिजन तो आंखे भर आई
यात्रा मुख्य संयोजक संजय भण्डारी एवं संस्थान अध्यक्ष अशोक कोठारी ने बताया कि जैसे ही यात्री उज्जैन से उदयपुर सिटी स्टेशन पर पहुंची तो सभी यात्रियों के परिजन एवं श्री महावीर युवा मंच संस्थान के सदस्य एवं सकल जैन समाज के समाजजनों ने ढोल व बैण्ड की स्वर लहरियों के बीच भव्य स्वागत सत्कार किया गया। वही कई परिजनों के आंखों में खुशी के आंसु छलक पड़े। जब यात्रा व अपने परिजन एक दूजे से मिले तो एक दूजे की आंखे भर आई।
फत्तावत व पुरी टीम का हुआ स्वागत
सह संयोजक श्याम नागोरी एवं महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने बताया कि 1008 यात्रियों स्पेशल ट्रेन सिटी स्टेशन पर पहुंची तो बीजेएस युथ विंग की ओर से मुख्य संरक्षक राजकुमार फत्तावत, संजय भण्डारी, श्याम नागोरी, चन्द्रप्रकाश चोरडिया, अध्यक्ष अशोक कोठारी, विजय लक्ष्मी गलंूण्डिया, सुधीर चित्तौड़ा, भूपेंद्र गजावत, मनीष गलूंडिया, राजकुमार गन्ना सहित पूरी टीम का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, माला व तस्वीर देकर स्वागत सत्कार किया गया।
ज्ञात रहे सामाजिक संस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान की ओर से स्पेशल एसी ट्रेन में 1008 यात्रियों का दल सम्मेद शिखर के लिए उदयपुर रेलवे स्टेशन से 18 मई को सुबह रवाना हुआ था जो रविवार को सुबह अयोध्या पहुंचा जहां भगवान श्री रामलला के दर्शन किए उसके बाद यह ट्रेन यात्रियों को काशी विश्वनाथ, श्री सम्मेद शिखर और उज्जैन महाकाल कोरिडोर का भ्रमण कराया।