पूजा विधि से लेकर कुंडली निर्माण सीख रहे हैं विप्रजन
उदयपुर, 25 मई। भगवान श्री परशुराम सर्व ब्राह्मण समाज एवं विप्र फाउण्डेशन उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय निम्बार्क शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, सुरजपोल में महन्त मुरली मनोहर शरण शास्त्री व भानुकुमार शास्त्री स्मृति में 15 दिवसीय ’ब्रह्म संस्कार शिविर’ का आयोजन सफलता पूर्वक मुख्य संयोजक पदम कुमार शर्मा के नेतृत्व में चल रहा है।
विफा शहर अध्यक्ष मगन जोशी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिविर के मुख्य अतिथि विफा के राष्ट्रीय महासचिव के.के.शर्मा थे तथा अध्यक्षता विफा के हिम्मतलाल नागदा थे। विशिष्ठ अतिथि विफा के प्रदेश अध्यक्ष जोन1ए नरेन्द्र पालीवाल व महामंत्री राकेश जोशी थे।
इस अवसर पर विफा राष्ट्रीय महामंत्री के.के.शर्मा ने बताया कि ब्रह्म कर्म संस्कार शिविर में आज लगभग 108 शिविरार्थी उपस्थित हुए। श्री शर्मा ने बताया कि आज आचार्य श्री भगवती शंकर जी व्यास द्वारा यज्ञ विधान का प्रायोजिक करवाया गया। पं. श्री पदम कुमार जी शर्मा द्वारा कुण्डली निर्माण का अभ्यास कराया गया व कुलदीप द्विवैदी द्वारा वास्तु शास्त्र का ज्ञान एवं श्री प्रकाश परसाई, श्रीमती मंजु शर्मा तथा श्रीमती लता व्यास द्वारा दैनिक संध्या एवं ध्यान का प्रारंभिक ज्ञान कराया गया। श्री हरिनारायण सुखवाल द्वारा पंचाग मुहूर्त का फलित का अध्ययन करवाया जा रहा है।