उदयपुर। श्री नामदेव टांक क्षत्रिय दर्जी समाज संस्थान की ओर से बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर एकलिंगजी में खाटूश्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया गया। अगले दिन बुद्ध पूर्णिमा पर एकलिंगजी मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह परंपरागत रूप से चढ़ाई जाने वाली ध्वजा चढ़ाई गई। इसमें भीलवाड़ा, राजसमंद के समाजजनों ने भी भाग लिया।
समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम भाटिया ने बताया कि पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर कैलाशपुरी में आयोजित भजन संध्या में गायक पंकज भण्डारी उदयपुर, अभिनव छापरवाल सांगानेर, संजू बाबा लुहारिया, गोपाल ठाडा शंभूपुरा, कृष्णगोपाल फतेहनगर, नामदेव भगत सत्यनारायण ठाडा भीलवाड़ा ने अपनी प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिए। कीर्तन की है रात.. बाबा आज थाने आणो है जैसे गीतों पर श्रद्धालु थिरक उठे।
अगले दिन सुबह ब्रह्ममुहर्त में प्रातः 6 बजे समाजजन ध्वजा लेकर जुलूस के रूप में मंदिर पहुंचे। महिलाओं ने भक्ति भाव से गीत गाये। उदयपुर समाज के गणमान्य कैलाशचंद्र बुला, चांदमल छापरवाल, पुरुषोत्तम भाटिया, गोपाल गोठवाल आदि ने गर्भ गृह में मुख्य पुजारी को ध्वजा सौंपी। वहां से ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद प्रसाद वितरण कर सेगारी जलपान की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर उदयपुर, राजसमंद, कांकरोली, भीलवाड़ा से समाजजन पहुंचे।