उदयपुर। लाईफ प्रोग्रेसिव सोसायटी उदयपुर,सहार चेरिटेबल फाउण्डेशन और सहायता ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 200 परिवारों को जो बेवा,विधुर, अहसाय, विंकलाग, गंभीर बीमार, तलावशुदा, परित्यगता को खाद्य सामग्री वितरण की,सभी को पहले भीषण गर्मी से बचाव हेतु शरबत पिलाकर इस्तकबाल किया और टोकन देकर खाद्य सामग्री वितरण की।
सोसायटी अध्यक्ष डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि आगामी 26 जून को जो सामुहिक विवाह आयोजित होने वाला था भीषण गर्मी को देखते हुए उसे अब 21 अक्टूबर और 22 दिसंबर 2024 दो चरणों मे किया आयोजित किया जायेगा। रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए है।
सचिव फातिमा अगवानी ने बताया निशुल्क रोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम सिलाई ,कढ़ाई ,मेहंदी पार्लर, बेसिक कम्प्यूटर कोचिंग क्लास शुरू हो गई है, कपडे़ की थैलियां बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि जरूरतमंद रोजगार प्राप्त कर सकें। साथ ही उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस माह 14 छात्र छात्राओं को सीधे उनके स्कूल और कॉलेजों में फीस जमा करा दी गई।
डॉ.खलील अगवानी ने बताया कि अपने वतन और खुद को समझने के लिए दीन दुनिया की तालीम लेना जरूरी है साथ ही कुरान पाक का तर्जुमा सभी को सीखने का एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसे वो कुरान पाक को समझ सके,और अपनी जिंदगी मै अमल कर सके, डॉ खलील अगवानी ने बताया कि जिन वधुओ को सामुहिक विवाह सम्मेलन में प्लॉट देने की योजना थी,उन सभी वधुओ को माह अक्टूबर और नंबर 2024 को रजिस्ट्री करा दी जायगी।
इस अवसर पर मौलाना आस मोहम्मद,हाजी अब्दुल लतीफ अमरीन बानो फरहा शेख,हाजी सलीम , शमीम बानो, मुहम्मद सईद मैकेनिक,शमीम , आरिफा,रिजवाना बानो यूसुफ, इय्यादि मौजूद थे।
Related Stories
September 12, 2024