उदयपुर ।पावर लिफ्टिंग संघ द्वारा लव कुश इनडोर स्टेडियम में 29वीं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 8-9 सितम्बर को अलवर में होने वाली राज्य स्तरीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस प्रतियोगिता में मास्टर वर्ग के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी, 74 वर्षीय हरीश चावला ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया और राज्य टीम में चयनित होने का गौरव प्राप्त किया।
हरीश चावला ने इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी योग्यता को साबित किया। इस उपलब्धि पर उन्हें सम्मानित भी किया गया। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल, पावर लिफ्टिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश श्रीमाली, और प्रदेश सचिव विनोद साहू ने उन्हें स्वर्ण मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के राज्य सचिव चन्द्रेश सोनी द्वारा किया गया। हरीश चावला का चयन इस बात का प्रमाण है कि उम्र महज एक संख्या है, और इच्छाशक्ति व मेहनत से किसी भी उम्र में असाधारण सफलता हासिल की जा सकती है।