उदयपुर। इनरव्हील क्लब द्वारा एक जरूरतमंद मां और शिशु को डिलीवरी के पश्चात आवश्यक सभी सामग्री पोशाक पोषण युक्त खाद्य सामग्री नारियल मुनक्का सुखे मेवे आदि चद्दर कपड़े बर्तन दिए गए।
शिशु हेतु कपड़े खिलौने मालिश इत्यादि हेतु व्यवस्था की गई। इंजीनियरिंग क्लब अध्यक्ष चंद्रकला कोठारी ने कहा कि औरत जब किसी बच्चे को जन्म देती है तो उसे के लिए दूसरे जन्म के समान होता है आकाश के पोषण के लिए कुछ काम करने का मौका मिला तो इससे बड़ा पुण्य नहीं हो सकता।
इनरव्हील क्लब सेक्रेटरी डॉ सीमा चंपावत ने कहा कि आज स्वस्थ राष्ट्र के रूप में हम विकसित हो रहे हैं और उसकी इकाई एक बच्चा होता है। इस प्रयास की ओर हमने एक कदम बढ़ाया जच्चा-बच्चा स्वस्थ रहे ताकि उनका भविष्य उज्ज्वल हो। इस मौके पर जच्चा बच्चा उनका परिवार और उपस्थित रही।
Related Stories
September 18, 2024
September 17, 2024