उदयपुर। जय मां अम्बे भक्त मण्डल, उदयपुर एवं उदयपुर लेकसिटी डोट कोम द्वारा आयोजित मातारानी की छठी विशाल भजन संध्या 25 मई 2024 शनिवार को टॉऊन हॉल प्रांगण उदयपुर में आयोजित की जा रही है। माता रानी की भजन संध्या के लिये मां के दरबार को बनाने के लिये विधिवत रूप से पंडित एवं आचार्य के सानिध्य में नगर निगम, उदयपुर के प्रागंण में भूमि पूजन किया गया।
मंडल के हर्ष कुमावत ने बताया कि मण्डल द्वारा मातारानी की छठी विराट भजन संध्या में मां का दरबार 40 बाई 36 फीट लम्बा, चौड़ा तथा 25 फीट ऊंचा होगा। मां के दरबार में मां की 7 फीट की प्रतिमा विराजित की जायेगी। मां का श्रृंगार गोटा किनारी का गुलाबी वेश व जेवर धारण करवायें जाएंगे, जिससे मां का अलौकिक श्रृंगार किया जायेगा।
मण्डल के ललित कुमावत ने बताया की मां की भजन संध्या में पुष्प व ईत्र वर्षा होगी व अखण्ड ज्योति जलेगी, वहीं भव्य आतिशबाजी होगी व इस बार मां के दरबार को विशेष लाईटिंग द्वारा पवन कुमावत द्वारा सजाया जायेगा। टाऊन हॉल के मुख्य द्वार से मुख्य मंच तक भव्य विद्युत सज्जा आकर्षण का केन्द्र होगी। मां के दर्शनों हेतु आने वाले भक्तों के लिये मंच के बायी तरफ भक्त पक्तिबद्ध होकर दर्शनों को जा सकेगें तथा दांयी ओर से उतर कर पांडाल में भजन श्रवण के लिये बैठेंगे।
मंडल के हिमांशु बंसल ने बताया कि इस भजन संध्या में श्री श्री 1008 दिगम्बर ख़ुशाल भारती जी महाराज पधार कर भक्तों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे एवं भारत के ख्यातनाम कलाकार मुंबई के सुमित सैनीए राजस्थानके प्रसिद्ध कलाकार सोनू सिसोदियाए निम्बाहेड़ा से शंकर लक्खा एवं मेवाड़ की पावन धरा से अनंत लोहार अपने भजनों की स्वर गंगा बहाएंगे।
पांडाल में हजारों भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मां की भजन संध्या में आने वाले हजारो भक्तो के लिये विभिन्न संगठनों एवं मां के भक्तों द्वारा कई तरह के प्रसाद वितरण व भण्डारा किया जायेगा।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमावत, दीपमाला कुमावत, दिपक कुमावत, गौरव कुमावत, हेमन्त नागदा, गजेन्द्र कुमावत, कमलेश साहु, अर्पित साहु, उदयपुर चा राजाा ग्रुप इत्यादि सहित सभी कार्यकर्ता अपने कार्यों में जुटे हुए हैं।