उदयपुर। रिमझिम बरसात प्रारंभ होने के साथ ही महिलाएं लहरियां पहन कर उत्सव मना रही है। घर के कामकाज से दूर तनाव रहित माहौल में महिलाएं कुछ समय अपने लिए भी निकाल रही है।
मार्निंग वॉक ग्रुप डायमंड महिला संगठन ने भी खुशनुमा माहौल में लहरिया उत्सव धूमधाम से मनाया। मधुबाला पूर्बिया ने बताया कि ग्रुप की सभी महिलाएं लहरिये में सजधज कर आईं और रिमझिम बरसात में सुहाने गीतों के साथ उत्सव का आनन्द लिया। कार्यक्रम में उर्मिला अग्रवाल, मधुबाला पूर्बिया, मधू लक्षकार, सुशीला डाबरिया, श्यामा चौबीसा, मंजू भोई, वैलू पटेल, किरण बाला वैष्णव, हेम प्रभा श्रीमाली व मंजू मादावत ने कई प्रस्तुति देकर लहरियां उत्सव को यादगार बना दिया।
Related Stories
September 18, 2024
September 17, 2024