उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज में आज ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कार्यशाला के अंतर्गत स्टुडेंट नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम (छात्र ज्ञान साझाकरण कार्यक्रम) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आईसीएफएआई बीजनेस स्कूल के पुरणेश सिंह एवं टीम रहंे।
छात्र किशोर गोयल एवं अदिति साहु ने अतिथियों का स्वागत किया गया। वक्ता ने विद्यार्थियों में लक्ष्य प्राप्ति, बायोडाटा निर्माण, व्यक्तिगत विकास एवं प्रशिक्षण प्रणाली में बुद्धिमता के स्तर को तीव्र करने हेतू मुद्दों पर ज्ञान का साझाकरण किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के साथ साथ उनका बहुमुखी विकास करना है। प्राचार्य डॉ ऋतु पालीवाल, डॉ निधि व्यास, डॉ राशि माथुर एवं डॉ गजाराम सिरवी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।