उदयपुर। एज्यूकेशन टुडे‘ द्वारा उत्तर भारत की प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के लिए किए गए एक सर्वे के तहत दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर को ‘को-करिकुलर एज्यूकेशन‘ की श्रेणी में राजस्थान राज्य में रैंक-1 तथा उदयपुर शहर में रैंक-1 के पुरस्कार से नवाजा गया है। स्कूल को यह पुरस्कार एज्यूकेशन टुडे द्वारा गुरुग्राम में आयोजित नोर्थ एड्यूकेट समिट-2024 एंड नोर्थ इंडिया स्कूल मेरिट अवार्ड‘ नामक सम्मान समारोह में दिनांक 30 अगस्त 2024 को प्रदान किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य संजय नरवरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह पुरस्कार विद्यालय की प्रबंधन समिति के सदस्य दीपक अग्रवाल व श्रीमती आशिता अग्रवाल ने ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि संपूर्ण उत्तर भारत में से केवल 298 शिक्षण संस्थाएँ ही पुरस्कार हेतु नामित हुई। यह पुरस्कार शिक्षा जगत के विद्वानों द्वारा दी गई रैंकिंग, अभिभावकों के वोट तथा सर्वे के विश्लेषण के आधार पर श्रेष्ठ शैक्षणिक परिणाम, प्रबंधन की कार्य कुशलता , श्रेष्ठ लर्निंग एनवायरनमेंट , कुशल नेतृत्व क्षमता तथा विद्यार्थियों के लिए विशेष पाठ्येत्तर गतिविधियों वाली संस्थाओं को प्रदान किया गया हैं।
प्रो वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल ने कहा कि उदयपुर शहर में तथा राजस्थान राज्य में ‘को करिकुलर एज्यूकेशन में प्रथम रैंक प्राप्त करना अत्यंत गर्व की बात है। इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों,अभिभावकों तथा शिक्षकों को देते हुए हार्दिक बधाई दी।