उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर दृष्टि और रोटरी क्लब उदयपुर अशोका द्वारा आज अशेाका पैलेस के मधुश्री बैंक्वेट हॉल में श्हर के 30 शिक्षकों को की असाधारण सेवाओं और योगदान के लिए सेवा गौरव सम्मान-2024 से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा और समर्पण के लिए शिक्षकों को सम्मानित करना था।
क्लब की अध्यक्ष डॉ. दृष्टि छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में शिक्षकों की सेवाओं का महत्व और उनकी समाज निर्माण में भूमिका पर विशेष चर्चा की गई। यह आयोजन समाज के प्रति सेवा के महत्व को रेखांकित करता है और लोगों को प्रेरित करता है कि वे भी समाज के उत्थान में अपना योगदान दें। समारोह में शिक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर संरक्षक डॉ. स्वीटी छाबड़ा, रोटरी क्लब अशोका अध्यक्ष गिरीश राजानी, संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी, हंसराज चौधरी, महेंद्र पाल सिंह छाबड़ा, सुनीता सिंघवी, वैशाली मोटवानी, ओम दवे, हंसिका चड्ढा और अन्य सदस्य इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। सहायक गवर्नर जयेश पारिख और शशिकांत गुप्ता ने अपने विचार रखें।
Related Stories
September 18, 2024
September 17, 2024