उदयपुर। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया की संगीत प्रेमियों के लिए शहर में एक नई शुरुआत होने जा रही है।
उदयपुर के जाने माने गायक कलाकार कैलाश केवल्या ने उन गायक-गायिकाओं के लिए एक खास पहल की है, जो कराओके पर गाने का शौक रखते हैं, लेकिन उचित मार्गदर्शन और मंच नहीं मिलने से अपने करियर की शुरुआत नहीं कर पाते हैं।
इसी को लेकर कैलाश केवल्या की कराओके क्लासेज की शुरुआत रविवार से होने जा रही है। यह क्लासेस हर रविवार को अशोका पैलेस, 100 फीट रोड, शोभागपुरा, उदयपुर में हर रविवार शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित की जाएंगी।
गायक कैलाश केवल्या ने बताया कि क्लासेज में आने वाले प्रशिक्षणार्थियों को कराओके पर गाना सहित संगीत के अन्य गुरों के बारे में बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्लासेज में न सिर्फ गायक-गायिका कराओके पर गाना सीख सकते हैं, बल्कि अपनी रिकॉर्डिंग भी करवा सकते हैं।
मुकेश ने बताया की इस अनूठी पहल का उद्देश्य उदयपुर के गायकों को मंच और दिशा प्रदान करना है ताकि वे अपने संगीत के सपनों को साकार कर सके साथ ही उदयपुर शहर का नाम देश विदेश में फैला सके ।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024