– शिविर में 110 से अधिक शहरवासियों ने कराई जांच
– बीजेएस का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को पुना में
उदयपुर, 31 अगस्त। सामाजिक संस्था भारतीय जैन संघटना उदयपुर द्वारा एएसजी नेत्र चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच परामर्श शिविर का आयोजन शनिवार को मधुवन स्थित हॉस्पीटल परिसर में किया गया। जिसका उद्घाटन भारतीय जैन संघटना के राष्ट्रीय महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने फिता काट कर किया। फत्तावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीजेएस उदयपुर चेप्टर समय-समय पर सामाजिक सरोकार के कई आयोजन करता रहा है। जिसकी मैं सराहना करता हूं तथा द्वि वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन आगामी 30 नवम्बर व 1 दिसम्बर को पुना में होने की विस्तृत जानकारी दी।
उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष यशवंत कोठारी व महामंत्री भूपेन्द्र गजावत ने बताया कि इस शिविर में 110 से अधिक शहरवासियों ने अपने आंखों के परदे की जांच, चश्में के नंबर की जाँच, ग्लूकोमा स्क्रीनिंग (आइओपी. जाँच), स्लीट लैंप एग्जामिनेशन, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि की जांच कराकर परामर्श लिया। परामर्श देने वालों में डॉ. रोहित कुमार योगी, डॉ. आशीष दुबे, डॉ. अंजु भाटी, डॉ स्वाति जैन, डॉ. नैतिक पटेल, प्रताप सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर यशवंत कोठारी, भूपेंद्र गजावत, जय चौधरी, मीना कावडिय़ा, नीतू गजावत, राकेश पोरवाल, विजय कोठारी, नीरज सिंघवी, हेमंत वया आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024