– 200 चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस व सीए स्टूडेन्टस ने किया एक-दूजे से संवाद
– ऑडिट रिपोर्ट पर खंड दर खंड चर्चा व ट्रस्ट पर नवीनतम संशोधन की जानकारी दी
उदयपुर, 31 अगस्त। भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान की उदयपुर शाखा सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन में शनिवार को ‘इन्कम टैक्स ऑडिट’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
उदयपुर शाखा अध्यक्ष सीए. रौनक जैन ने बताया कि सेमिनार के उद्घाटन समारोह में सेंट्रल इंडिया रिजनल कॉन्सिल के सदस्य सीए डॉ. रोहित रूवांटिया और प्रमुख प्रवक्ता जयपुर से आए सीए अनूप भाटिया और सीए. मुकेश कुमार सिंह, दिल्ली ने अगल-अलग विषयों पर विचार रखे तथा 200 चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस व सीए स्टूडेन्टस तथा अन्य से चर्चा की। सेमिनार के प्रारम्भ में सीए (डॉ.) रोहित रूवांटिया ने उपस्थित चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस को सम्बोधित किया। सेमिनार के प्रथम सत्र में प्रवक्ता सीए अनूप भाटिया ने टैक्स ऑडिट के महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा करते हुए जानकारी उपलब्ध करवाई। द्वितीय सत्र के प्रवक्ता सीए. मुकेश कुमार सिंह ने अपने विषय पर चर्चा करते हुए बताया कि 10बी/10बीबी से ऑडिट रिपोर्ट पर खंड दर खंड चर्चा व ट्रस्ट पर नवीनतम संशोधन की जानकारी दी। सीकासा अध्यक्ष सीए हितेश भदादा ने बताया की प्रवक्ता सीए अनूप भाटिया ने सेमिनार में उपस्थित सीए स्टूडेन्टस को भी अलग से संम्बोधित करते हुये आर्टिकल ट्रेनिंग के समय कर ऑडिट पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा तथा कर ऑडिट के अंर्तगत आने वाले सेक्षन की जानकारी दी। सेमिनार के अंत में शाखा सचिव सीए प्रतिभा जैन ने उपस्थित सभी चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस व अन्य का धन्यवाद ज्ञापित किया। सेमिनार में शाखा सदस्य सीए राहुल माहेश्वरी, सीए हितेश भदादा, सीए शैलेन्द्र कुणावत और सीए चिराग धर्मावत आदि मौजूद रहे।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024