उदयपुर। गोवा के यश हब शूटिंग रेंज में आयोजित 832 इंडिया ओपन शूटिंग चेंपियनशिप में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल उदयपुर के नन्हें निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर राइफल में नेशनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल उदयपुर के निदेशक अरुण मंडोत ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 27 अगस्त तक हुआ जिसमें स्कूल के दो नन्हे छात्रों कपीश तोमर एवं दिग्विजय सिंह गौर ने 10 मीटर एयर राइफल में नेशनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। यह स्कूल एवं नन्हे शूटर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि हैं दोनों ही बालकों की आयु मात्र 12 वर्ष है माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल उदयपुर की शूटिंग कोच सुश्री नाज़िया ने बताया कि दोनों ही बच्चों की यह उपलब्धि हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है एवं संस्था परिवार की ओर से बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Related Stories
September 18, 2024