उदयपुर। जैन समुदाय प्रतिवर्ष पर्यूषण पर्व मनाता है, जिसमें ज्ञान, दर्शन, चरित्र और तप की आराधना की जाती है। जैन अनुयायी प्रतिदिन शाम को अपने द्वारा किए गए पापों की आलोचना करने के लिए प्रतिक्रमण करते हैं।
समाजसेवी डॉ.महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि प्रतिक्रमण के अंतर्गत आत्मा को अशुभ भावों से हटाकर शुभ भावो की ओर ले जाया जाता है। इसमें हमारे द्वारा किए गए पापों की आलोचना करते हुए उन्हें पुनः नहीं करने की प्रतिज्ञा ली जाती है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक जैन अनुयायी को वर्ष में पर्युषण के समय कम से कम 8 दिन तो प्रतिक्रमण करना ही चाहिए। उन्होंने इसके लिए कई विकल्प में श्रद्धेय साधु साध्वी के सानिध्य में प्रतिक्रमण किया जाना उत्तम,यूट्यूब पर जैन प्रतिक्रमण डॉ महेंद्र सोजतिया टाइप करके पूरी विधि सहित प्रतिक्रमण करना,संवत्सरी प्रतिक्रमण के लिए यूट्यूब पर संवत्सरी प्रतिक्रमण डॉ महेंद्र सोजतिया टाइप करके प्रतिक्रमण करना शामिल है। उदयपुरवासी डेन मेवाड़ चैनल 151 या न्यूज़ 91 के चौनल 251 पर भी विधि सहित प्रतिक्रमण देखकर आसानी से कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों चैनल पर प्रतिक्रमण 8 सितंबर तक प्रतिदिन सायं 6.50 पर प्रारंभ होगा।