पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ
मलेरिया टाइफाइड डेंगू चिकनगुनिया व मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु नि:शुल्क क्वाथ वितरण शिविर का शुभारम्भ
अग्निकर्म चिकित्सा शिविर होगा 31 अगस्त को
उदयपुर 28 अगस्त पंचकर्म चिकित्सा पद्धति में बढ़ते रुझान को देखते हुए आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार उदयपुर में नि:शुल्क 33 वें पांच दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ मंगलवार को आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ राजीव भट्ट एवं स्थानीय पार्षद डॉ शिल्पा पामेचा द्वारा भगवान धन्वन्तरि का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ ।
अतिरिक्त निदेशक आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग डॉ राजीव भट्ट ने कहा की रोगियों को आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से पूर्ण स्वास्थ्य लाभ मिलेगा ।
प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य ने बताया की आज आधुनिक खानपान और जीवनशैली में आये बदलाव की वजह से लोगो में लाइफ स्टाइल डिजीज बहुत बढ़ रही है और आम नागरिक से लगाकर छोटे बच्चो में विशेषकर महिलाओ में जोड़ो का दर्द , घुटनों का दर्द, सर्वाइकल, साइटिका माइग्रेन, अवस्कुलर नेक्रोसिस, एडी में दर्द, अनिद्रा, बालों की समस्या अधिक देखे जा रहे है । इन्ही को मद्देनजर रखते हुए विगत 3 वर्षो से आयुर्वेद को पंचकर्म चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया की पंचकर्म शिविर में कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, नस्य, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म द्वारा रोगियों का पंचकर्म उपचार प्रारंभ किया गया है । 31 अगस्त को विशेष अग्निकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
चिकित्सा शिविर में डॉ शैलेन्द्र शर्मा डॉ ज्योति सिंह देवल डॉ संजय माहेश्वरी डॉ नितिन सेजु कम्पाउण्डर लक्ष्मीलाल अहारी नर्स इंदिरा डामोर कम्पाउण्डर कंचन कुमार डामोर हेमंत पालीवाल, नर्स इंदिरा डामोर, वंदना शक्तावत, अंजना बारोट, भगवती लाल लोधा गरिमा मीणा, परिचारक गजेन्द्र आमेटा सेवायें दे रहे है ।
मलेरिया टाइफाइड डेंगू चिकनगुनिया व मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु निशुल्क क्वाथ वितरण शिविर –
बदलते मौसम और मौसमी बीमारियों के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए, राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय, सिन्धी बाजार, उदयपुर में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी वैद्य शोभालाल औदीच्य के निर्देशन में एक विशेष नि:शुल्क क्वाथ वितरण शिविर का शुभारम्भ मंगलवार से किया गया ।
जिसमे स्थानीय नागरिको एवं रोगियों ने लाभ लिया । जिसमे मलेरिया टाइफाइड डेंगू चिकनगुनिया व मौसमी बिमारियों के बचाव हेतु निशुल्क क्वाथ वितरण किया गया।