ह्यूमन ट्रेफिकिंग/मानव दुर्व्यापार रोकने की दिशा में हैदराबाद में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित होने जा रहा है 2 दिवसीय राष्ट्रीय कंसल्टेंशन, विषय विशेषज्ञ के रूप में संबोधित करेंगे डॉ. पंड्या
उदयपुर, 28 अगस्त। ह्यूमन ट्रेफिकिंग/मानव दुर्व्यापार के वर्तमान समय में क्या नवीन ट्रेंड ट्रेफिकर्स द्वारा अपनाए जा रहे हैं एवं उनसे निपटने की क्या रणनीति बनाई जा सकती है! इस विषय पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट एवं पुलिस विभाग, तेलंगाना सरकार द्वारा 29-30 अगस्त को हैदराबाद स्थित हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एचआईसीसी) में दो दिवसीय राष्ट्रीय कंसल्टेंशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे पुरे राष्ट्र के विभिन्न राज्यों के पुलिस विभाग के आला अधिकारी सहित मानव तस्करी विरोधी यूनिट से जुड़े राज्य प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
उक्त महत्वपूर्ण कंसल्टेंशन के प्रथम दिवस विषय विशेषज्ञ के रूप में राजस्थान बाल आयोग, राजस्थान सरकार के पूर्व सदस्य एवं बाल अधिकार विशेषज्ञ डॉ. शैलेन्द्र पंड्या को पुलिस महानिदेशक, तेलंगाना सरकार द्वारा संवाद करने आमंत्रित किया गया है। डॉ. पंड्या उदयपुर के निवासी होने के साथ विगत 15 वर्षों के बच्चों के मुद्दों पर प्रयासरत हैं। इनके द्वारा राजस्थान सहित अन्य राज्यों में जाकर बाल श्रमिको के रेस्क्यू सहित ट्रेफिकर्स के खिलाफ सख्त कार्यवाही करवाने के अनुभव के चलते सत्र लेने आमंत्रित किया गया है।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024