उदयपुर । भारतीय सिन्धु सभा उदयपुर द्वारा विवाह योग्य सिन्धी युवक युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी बैठक प्रतापनगर स्थित सन्त वासुराम दरबार उदयपुर में आयोजित की गई।
सिन्धु सभा संभाग प्रभारी प्रकाश फूलानी एवं महानगर अध्यक्ष गुरुमुख कस्तुरी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य वक्ता भारतीय सिन्धु सभा न्यास, राजस्थान के अध्यक्ष मोहनलाल जी वाधवाणी, विशिष्ट अतिथि जयपुर महानगर संरक्षक विष्णु देव सामताणी एवं प्रदेश भाषा एवं साहित्य मंत्री प्रदीप गेहाणी थे।
अपने उद्बोधन मे मोहनलाल वाधवाणी ने बताया कि 8 सितंबर को जयपुर में राज्य स्तरीय विवाह योग्य सिन्धी युवक युवती सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन हेतु 700 से अधिक युवक युवती का पंजीयन हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रारम्भिक स्तर पर ही हैं, युवाओं से जुड़े दूसरे मसलों पर भी भारतीय सिन्धु सभा योजनाबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित करेगी। उन्होंने सिन्धी शिक्षा मित्रों से कहा कि हम सिन्धी भाषा की कक्षाओं को रोजगार का आधार भले ही माने पर हमारा उद्देश्य भाषा के प्रति और समाज के प्रति सेवा का भाव रखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता का दायित्व निभाना है।
प्रदेश संरक्षक सुरेश कटारिया एवं नानक राम कस्तुरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रदेश भाषा साहित्य मंत्री श्री प्रदीप गेहाणी ने शिक्षा मित्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय सिन्धु सभा ने अनौपचारिक सिन्धी शिक्षण व्यवस्था मे सिन्धी बाल शिक्षण व्यवस्था मे सिन्धी बाल संस्कार शिविर एवं सिन्धी लेंग्वेज लर्निंग कोर्स की कक्षाओं के माध्यम से समाज के सामने नवीन राह प्रस्तुत की है। विद्यार्थियों द्वारा सिन्धी सर्टिफिकेट डिप्लोमा कोर्स किया जा रहा है जो आने वाले समय मे सिन्धी भाषा, संस्कृति, और साहित्य को सुरक्षित करने मे अपना योगदान देंगे।
सिन्धु सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मनोहर लाल कालरा ने बताया कि इस बैठक मे जयपुर महानगर के संरक्षक सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विष्णु देव सामताणी ने कहा कि वर्तमान समय मे महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से अधिक प्रभावी होना है इसलिए उनमें कौशल ज्ञान की वृद्धि करने के साथ साथ आत्म रक्षा प्रशिक्षण देना भी आवश्यक है
आशिर्वचन सन्त साधुराम ने दिया। स्वागत उद्बोधन सभा के संरक्षक नानक राम कस्तुरी दिया। बैठक मे दीपक रंगवानी, हरीश भाटिया, चन्द्र प्रकाश मंगवानी, हरीश चावला, मोहिनी साधवानी, किशन अछवानी, नरसिंह माधवानी, मीना सचदेवा, सुन्दरी छतवानी, वैशाली मोटवानी, श्रीमती गंगा देवी रंगवानी,मिनल पुरुस्वानी,रमा खियाणी,विधी रंगवानी, वन्दना मूलचंदानी आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की चर्चा की ।
Related Stories
September 18, 2024
September 18, 2024
September 17, 2024