उदयपुर। श्राविका संघ की महामंत्री डॉ. पुष्पा जैन ने बताया कि श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि जी महाराज की 64वीं जन्म जयंती के अवसर पर बहनों ने परमानंद गार्डन के सामने स्थित कच्ची बस्ती में बिस्किट, नमकीन, टॉफी एवं कपड़ों का वितरण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. मंजु सिरोया, महामंत्री डॉ पुष्पा जैन आजाद मारू कुसुम डांगी, किरण खोखावत, ज्योति सिंह, शीला बडाला व मधु बडाला आदि ने उपस्थित रहकर जरूरतमंदों को सामग्री वितरण की।
Related Stories
September 12, 2024