सजेंगी झांकिया, इस्कॉन बच्चे करेंगे नृत्य नाटिका
पंचामृत फूलों से होगा राधाकृष्ण कृष्ण का अभिषेक
उदयपुर। गंगूकुण्ड स्थित इस्कॉन जगन्नाथ मन्दिर में 26 अगस्त सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशाल रूप में मनाई जायेगी। मन्दिर अध्यक्ष मायापुर वासी दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस बार मन्दिर के बाहर के आसपास के प्रांगण को साफ-सुथरा कर विशाल पाण्डाल बनाया गया। वहीं बड़े आकार के मुख्य मंच पर शोभायात्रा के रूप मे लाकर राधाकृष्ण को विराजमान किया जायेगा। रात साढ़े आठ बजे आरती होगी। उसके बाद भगवान का गंगाजल पंचामृत सुगंधित फूलों आदि से ब्रह्मचारी ,वैष्णव जनों द्वारा और गणमान्य अतिथियों के हाथों से अभिषेक होगा। अजय गौरांग प्रभु ने बताया कि इससे पूर्व 6 बजे भजन कीर्तन बांसुरी वादन के बाद दिल्ली व पूने महाराष्ट्र से पधारे असित प्रभु जी तथा श्यामा नन्द गौर प्रभु जी के श्री मुख से श्री कृष्ण कथा होगी। जो एक दिन पूर्व कल 25 को सायंकाल भी होगी। इस्कॉन से जुड़े भक्तांे के बच्चो के कृष्ण लीला के विभिन्न नृत्य एवं नाटक होगे। मन्दिर के अन्दर भक्तो के हाथो से निर्मित दस हजार तरह के छप्पन भोग प्रसाद धराये जायेंगे, जो एक कीर्तिमान होगा। डॉ.बालकृष्ण ने बताया कि पूरे मन्दिर को अन्दर बाहर से रंग बिरंगी लाईटो, फूल मालाओं बन्दनवार से सजाया जा रहा है। तीन बड़े एल ई डी स्क्रीन लगाये जाने है। पुरुष महिलाओ के लिए पृथक बैठने की व्यवस्था, लाईने तथा शुद्ध जल व मोबाईल टायलेट रहेगें। प्रमुख वैष्णव मायापुर धाम प्रभु के अनुसार 26को भक्त प्रातः 4 बजे से पूरे दिन दर्शन कर सकेंगे। कार पार्किंग सांवरियां गार्डन यूनिवर्सिटी रोड और गगूंकुण्ड के बाहर रहेगी। मधुलीला प्रभु ने बताया कि सुचारु व्यवस्था के लिए एक दर्जन समितियो के 400 सेवक दिन रात जुटे है। दीपक प्रभु ने सभी भक्तो से भी आग्रह किया है कि व्यवस्था बनाने मे सहयोग करे। अन्त मे सभी को धन्यवाद दिया।