उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर एवं सेवाभारती चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में 24 व 25 मई को मल्लातलाई स्थित सेवा भारती चिकित्सालय में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं एक्यूपंक्चर पद्धति उपचार शिविर आयोजित किया जायेगा।
क्लब अध्यक्ष गिरीश मेहता ने बताया कि शिविर प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तक चलेगा। जिसमें स्पोण्डिलाइटिस, पेरेलाईसिस, एलर्जिक जुकाम, बेक पेन, कमर दर्द, घुटनों का दर्द, श्वास रोग सहित अन्य बीमारियों का एक्यूप्रेशर व एक्यूपंक्चर पद्धतियों से एक्युपंक्चर विशेषज्ञ डॉ. बी. एल. सिरोया द्वारा पुराने से पुराने कमर दर्द, घुटनों के दर्द या किसी अन्य पुराने रोग का ईलाज किया जायेगा। चिकित्सालय में एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति द्वारा अब तक 40 हजार से अधिक असाध्य रोगों का उपचार किया जा चुका है।