उदयपुर। पूज्य जेकबआबाद पंचायत एवं पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के तत्वाधान में शनिवार को श्री झूलेलाल भवन में एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सिंधी समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए सितंबर माह में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।
पूज्य जेकबआबाद पंचायत के अध्यक्ष हरीश राजानी ने इस अवसर पर बताया कि समाज के होनहार विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा, “हमारे समाज का यह प्रयास रहता है कि विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करें और इसी दिशा में हम उनका हौसला बढ़ाने के लिए यह सम्मान समारोह आयोजित करते हैं।”
पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के अध्यक्ष ओम प्रकाश आहूजा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरित करना है, ताकि वे जीवन में उच्चतम शिखर तक पहुंच सकें। उन्होंने कहा, “इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने समाज के युवाओं को यह संदेश देना चाहते हैं कि शिक्षा ही विकास का मार्ग है।”
महासचिव राजेश चुग ने बताया कि इस सम्मान समारोह में उन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा जिन्होंने शैक्षणिक वर्ष 2023-2024 में कक्षा 6 से 12वीं या ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट समकक्ष परीक्षाओं में 80% या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। उन्होंने कहा, “हमारा समाज हमेशा से शिक्षा को प्राथमिकता देता आया है और इस दिशा में यह कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है।”
पूज्य साहिती पंचायत के महासचिव रामचंद्र चौटारानी ने जानकारी दी कि इस सम्मान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। समाज के विभिन्न ग्रुपों में साझा किए गए लिंक के माध्यम से विद्यार्थी अपनी जानकारी ऑनलाइन भर सकते हैं।
बैठक में पूज्य जेकब आबाद पंचायत एवं पूज्य सिंधी साहिती पंचायत के प्रमुख सदस्य प्रतापरॉय चुग, अशोक पाहुजा, कमल पाहुजा, सुरेश चावला, हरीश सिधवानी, किशोर सिधवानी, अशोक लिंजारा, मनोहर खूबचंदानी, अशोक मंदवानी, कैलाश डेंबला, उमेश नारा, कमलेश राजानी, अभिषेक कालरा, भरत गंगलानी, जया पहलवानी, भारत खत्री और कैलाश नेभनानी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। पंचायत अध्यक्ष राजानी ने बताया कि समारोह की तैयारियों को लेकर आगे की रूपरेखा जल्द ही घोषित की जाएगी।