उदयपुर। हैप्पी होम स्कूल उदयपुर के प्रतापनगर एवं पुरोहितान की मादड़ी शाखा में 50वें स्थापना दिवस (स्वर्ण जयंती वर्ष) के उपलक्ष में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें प्रमुख वाद विवाद, निबंध, कविता लेखन, पोस्टर मेकिंग, हिंदी व अंग्रेजी लेखन, कुर्सी रेस रहे।
विद्यालय में सांस्कृतिक प्रस्तुति में अकादमिक डायरेक्टर डॉ. सुषमा अरोड़ा एवं शिक्षिकाओं के डांस प्रस्तुति का छात्रों ने भरपूर आनंद लिया। छात्रों द्वारा आकर्षक नृत्य गीत आदि का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर संस्थापक डॉ. जगदीश अरोड़ा द्वारा समस्त स्टाफ का अभिवादन किया गया। साथ ही एकेडमिक डायरेक्टर द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के सत्र पर्यंत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की योजना के बारे में बताया गया। कार्यक्रम का संचालन कविता अहीर एवं संपत कुंवर द्वारा किया गया। इसके साथ ही जन्माष्टमी का पर्व भी हर्षाेल्लास से मनाया गया।