31 अगस्त को आयोजित अग्निकर्म शिविर, तुरंत राहत के लिए निरापद चिकित्सा
उदयपुर, 11 अगस्त। आरोग्य समिति राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार फुटा दरवाजा द्वारा 27 अगस्त से 31 अगस्त तक 33 वें विशाल निशुल्क पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा ।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी शिविर प्रभारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि पांच दिवसीय आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों के उपचार कटिबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, षष्टिशाली पिंडस्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, और बस्तिकर्म, विरेचन कर्म, नस्य कर्म रक्त मोक्षण एवं आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति पंचकर्म विधाओ से कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटनों के दर्द, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, माइग्रेन, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या, एवं जटिल एवं जीर्ण रोगों एवं का उपचार किया जाएगा ।
अग्निकर्म चिकित्सा शिविर 31 अगस्त को
डॉ औदिच्य ने बताया कि आयुर्वेद की प्राचीन अग्निकर्म चिकित्सा पद्धति के माध्यम से कोण, सायटिका, स्पॉन्डिलाइटिस, एडी का दर्द, फ्रोजन शोल्डर, माइग्रेन, घुटने का दर्द जैसे रोगों का उपचार कोटा के डॉ चंद्रेश तिवाड़ी द्वारा किया जायेगा ।
आयुर्वेद पंचकर्म चिकित्सा शिविर निरूशुल्क रूप मार्च 2025 तक वर्ष पर्यन्त प्रत्येक माह में आयोजित किया जाएगा ताकि और अधिक से अधिक आम लोग एवं अन्य राज्यों से रोगी इस पंचकर्म चिकित्सा का लाभ ले सके। इस हेतु औषधालय समय में पंजीयन करवा सकते है ।
Related Stories
September 18, 2024