शिक्षको ने डीईओ कार्यालय पर किया प्रदर्शन, वार्ता में बनी सहमति मंगलवार को वेतन नियमितीकरण आदेश जारी करने का दिया आश्वासन
उदयपुर 23 अगस्त। राजस्थान तृतीय श्रेणी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 के माध्यम से चयनित जिले के 1350शिक्षकों द्वारा 2 वर्ष का परिवीक्षा काल पूर्ण करने के बाद भी स्थाईकरण आदेश जारी नहीं किए जाने के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान के नेतृत्व में शिक्षको ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ननिहाल सिंह चौहान को को ज्ञापन सौप कर उनसे वार्ता की।
प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने कहा कि परिवीक्षा काल पूर्ण करने के तीन माह बाद भी इन सैकड़ों शिक्षकों को नियमित वेतन श्रंखला के तहत पूरा वेतन नहीं मिल पा रहा है। जबकि जिले भर में पिछले 5 सालों में नियुक्त शिक्षकों के सेवा अभिलेखों की जांच कार्यवाही भी पूर्ण हो चुकी है । लिहाजा यदि की गई जांच में जो शिक्षक दोषी पाए गए हैं उनको छोड़कर शेष का स्थाईकरण रोके रखना न्याय संगत नहीं है।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता के दौरान कहा कि यदि स्थायीकरण आदेश जारी करने में देरी होने के वजह से राजस्थान सेवानियम में बिन्दु 27 बी के तहत तत्काल इन शिक्षको का वेतन नियमितीकरण के आदेश जारी किए जाए। इसके बाद जिला शिक्षाधिकारी ने शिक्षको को भरोसा दिलाया कि आज संस्था संस्थापन प्रभारी के अवकाश पर होने के कारण इन शिक्षकों के वेतन नियमितीकरण के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए जायेंगे।प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सतीश जैन , जिला मंत्री कमलेश शर्मा फतेह सिंह चौहान , कन्हैयालाल सरवर,श्याम पुरोहित, पुष्पराज सिंह राणावत,भावेश जोशी पुष्पेंद्र झाला,नीलू खटीक, सृष्टि आमेटा, प्रियंका मीणा,गजेंद्र वडेरा, विनोद शर्मा, उर्मिला आदि शिक्षक मौजूद थे ၊